
नए वर्ष को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, गाड़ी में बैठकर शराब पीते मिले तो जाएंगे जेल

लखनऊ। नए साल को लेकर लखनऊ पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों, तेज आवाज में गाना बजाकर हुड़दंग करने वालों और कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए हैं। अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर हंगामा करेगा तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी।
शस्त्रों का प्रदर्शन करने वालों को पुलिस आयुक्त ने सख्त हिदायत दी है। निर्धारित समय से ज्यादा देरी तक अगर कोई बार अथवा क्लब का संचालन होगा पुलिस संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगी। हजरतगंज में पीएसी व पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं, जिससे लोगों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।