
प्रकृति प्रेमी कमांडेंट,मेरठ ने किया गौतमबुद्ध नगर में वृक्षारोपण

मृतक आश्रित होमगार्ड जवानों की भर्ती करने आए मंडली कमांडेंट गिरिराज सिंह ने किया वृक्षा रोपण
शेखर यादव
इटावा। मृतक आश्रित की भर्ती करने के लिए मेरठ के मंडलीय कमांडेंट गिरिराज सिंह गौतमबुद्ध नगर आये। भर्ती करने के बाद मंडलीय कमांडेंट ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अच्छी वर्दी के साथ पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ ड्यूटी एवं अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। उसके बाद गौतमबुद्ध नगर के जिला कमांडेंट वेदपाल चपराना के साथ उन्होंने वृक्षारोपण किया।
मंडलीय कमांडेंट, मेरठ गिरिराज सिंह, जिला कमांडेंट वेदपाल चपराना प्रकृति प्रेमी हैं और वैसे भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण से ही इस पर काबू पाया जा सकता है।