यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में रेलवे पुल के छह बोल्ट गायब

0
305

 

 सुधांशु श्रीवास्तव

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या को गणतंत्र दिवस से पूर्व दहलाने की साजिश को रेलवे के अफसरों ने नाकाम कर दिया। देर रात किसी ने रेल पुल के तीन हुक और तीन बोल्ट को किसी ने गायब कर दिया। बता दें कि स्लीपर और पुल को जोडऩे में सबसे ये हुक काम आते हैं। इसके हटने से किसी भी वक्त बड़ा रेल हादसा हो सकता है। किस्मत अच्छी रही कि देर रात तीन रेल गाडिय़ां इस पुल से गुजर गयीं और किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है। रेल अफसरों की मानें तो जिसने में भी ऐसा कृत्य किया है,उसकी मंशा गणतंत्र दिवस से पूर्व रामल्ल्ला की नगरी में बड़ा हादसा करने की संभावना रही।

विधानसभा चुनाव के बीच और गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रामनगरी में बड़ी रेल दुर्घटना का षड्यंत्र सामने आया है। यहां रेल पुल के तीन हुक और तीन बोल्ट रातोंरात खोल दिए गए। स्लीपर और पटरी को पुल से जोड़कर रखने में ये बोल्ट अत्यन्त महत्वपूर्ण होते हैं।सीनियर सेक्शन इंजीनियर एल बराइक ने इस कृत्य से रेल हादसे की आशंका व्यक्त करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के थाना अयोध्या कैंट एवं कोतवाली अयोध्या में तहरीर दी है। आरपीएफ ने बोल्ट चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेल पथ की निगरानी से जुड़े एक जिम्मेदार अधिकारी ने इसके पीछे बड़े षड्यंत्र की आशंका जताई है। रविवार सुबह करीब बजे एक रेल कर्मी ने देखा कि अयोध्या के जालपा नाला पर बने रेल पुल संख्या 297 पर बोल्ट लापता हैैं। उसने तत्काल सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) बराइक को इसकी सूचना दी। एसएसई के अनुसार, बोल्ट को कोई आसानी से नहीं खोल सकता है। इस घटना को सामान्य चोरी नहीं माना जा सकता है। यदि दो-तीन बोल्ट और लापता हो जाते तो ट्रेन भी पलट सकती थी। रात 2:30 बजे के करीब ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस, उसके बाद साबरमती व मरुधर एक्सप्रेस इसी पुल से होकर गुजरी थीं। कोतवाल अयोध्या देवेंद्र पांडेय ने बताया कि अधिकार क्षेत्र रेलवे सुरक्षा बल का होने की वजह से इस प्रकरण में आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here