उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव: सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का कम उम्र के कारण नामांकन पत्र खारिज

0
240

न्यूनतम 30 वर्ष की आयु की पात्रता पूरी नहीं

विधान परिषद जाने का मार्ग प्रशस्त

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र आयु के आधार पर मंगलवार को खारिज कर दिया गया। इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो उम्मीदवारों का विधान परिषद में पहुंचने का मार्ग आसान हो गया है। निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने बताया कि जांच के दौरान सपा उम्मीदवार का नामांकन पत्र वैध नहीं पाया गया और खारिज कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ऊपरी सदन में जाने के लिए न्यूनतम 30 वर्ष की आयु की पात्रता पूरी नहीं की है।

उम्मीदवार ने अपने हलफनामे और चुनावी पहचान पत्र में अपनी आयु 28 वर्ष बताई है जो मानक को पूरा नहीं करती। इस घटना के बाद सोमवार को भाजपा उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल करने वाले गोरखपुर की क्षेत्रीय भाजपा इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष निर्मला पासवान के वि धान परिषद जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here