रक्षाबंधन के रिलीज से पहले अक्षय कुमार बोले- मैं घिनौनी फिल्म नहीं बनाता, परिवार के साथ देख सकते हैं

0
366

अक्षय कुमार काफी समय से ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो फैमिली एंटरटेनिंग होती है। उनकी फिल्मों को आप परिवार के साथ देख सकते हैं फिर चाहे वो कोई रोमांटिक हो या देशभक्ति से भरी। उनकी फिल्मों में ऐसा कोई सीन नहीं होता जिसे देखकर दर्शक परिवार के सामने अनकम्फर्टेबल हों। अब अक्षय ने खुद इस बारे में कहा कि वह ऐसी फिल्में बनाते हैं जिसे फैंस बिना किसी झिझक के देख सकते हैं। बता दें कि अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन रिलीज होने वाली है और यह रक्षाबंधन के मौके पर ही रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने कहा कि वह ऐसी फिल्में ही बनाते हैं जो परिवार के साथ एंजॉय की जा सके।

अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं हमेशा अलग कंटेंट करना चाहता हूं। मैं कोई एक इमेज नहीं बनाना चाहता अपनी। लेकिन एक चीज का मैं पूरा ध्यान रखता हूं कि मेरी फिल्में फैमिली एंटरटेनर हो।’उन्होंने आगे कहा, ‘मैं घिनौनी फिल्म नहीं बनाना चाहता। फिर चाहे वो साइको थ्रिलर फिल्म क्यों ना हो या सोशल ड्रामा। सभी फिल्मों को बस परिवार के साथ देखा जा सके बिना झिझक के साथ। मेरा मानना है कि फिल्म बनाते वक्त उसमे मैसेज हो या कमर्शियल हो और जो फैमिली ऑडियंस को एंटरटेन करे।’

बता दें कि इसी हफ्ते के शुरुआत में रक्षाबंधन को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी की सीबीएफसी से यू सर्टिफिकेट मिला है। इस खुशी में आनंद एल राय ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा था, ‘मेरे लिए ये पर्सनल जीत से ज्यादा है। मैंने एक क्लीन फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनाई है। इसी सोच के साथ मैंने तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स रिटर्न्स बनाई थी। लेकिन उनके लिए मुझे य,ए सर्टिफिकेट मिला था। वैसे तो इससे खास कोई डिफ्रेंस नहीं आता, लेकिन ये एक मोरल विक्ट्री है।’ बता दें कि इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी हैं जो फिल्म में उनकी लव इंट्रेस्ट का किरदार निभा रही हैं। फिल्म को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here