योगी के मंत्री नंदी ने गरीब बच्चों को मॉल से कराई शॉपिंग, मनपसंद दिवाली गिफ्ट पाकर चहके चेहरे

0
261

करीब 180 परिवार के बच्चों ने दीपावली की खरीदारी की

बच्चों को कपड़े के साथ ही जूते-चप्पल, खिलौने व गरीब महिलाओं को तोहफे में साड़ियां दीं

प्रयागराज। यूपी में योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने 50 मलिन व दलित बस्तियों के 600 से अधिक बच्चों के साथ रविवार को दीपावली का त्योहार मनाया। मंत्री और मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सिविल लाइंस स्थित सिटी कार्ट मॉल में बच्चों को शॉपिंग करवाई। दीपावली पर मनपसंद गिफ्ट पाकर बच्चे भी चहक उठे।

मंत्री नंदी चौक मंडल की सात, कीडगंज की 12, मीरापुर की 8, मुट्ठीगंज की 8, नैनी की 15 बस्तियों के साथ ही विशाल संकल्प संस्था के बच्चों को कार से लेकर मॉल पहुंचे। जहां करीब 180 परिवार के बच्चों ने दीपावली की खरीदारी की। जरूरतमंद बच्चों को कपड़े के साथ ही जूते-चप्पल, खिलौने व गरीब महिलाओं को तोहफे में साड़ियां दीं। दिवाली की मिठाइयां भी बच्चों को दिलवाई गई।

मंत्री नंदी ने पिछले कुछ वर्षों से हर घर रोशनी, हर घर दीपावली मुहिम शुरू कर रखी है।जिसके तहत वह अपने विधानसभा क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चों को दीपावली की शॉपिंग कराने के बाद ही दीपावली का त्योहार मनाते हैं। मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने भी बच्चों को शॉपिंग करवाने के बाद दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here