कहीं अपहरण, कहीं कत्ल... ओटीटी पर इस हफ्ते क्राइम का जोर, आ रहीं ये सीरीज और फिल्में - India Express News
Home मनोरंजन कहीं अपहरण, कहीं कत्ल… ओटीटी पर इस हफ्ते क्राइम का जोर, आ...

कहीं अपहरण, कहीं कत्ल… ओटीटी पर इस हफ्ते क्राइम का जोर, आ रहीं ये सीरीज और फिल्में

0
242

नई दिल्ली। ओटीटी स्पेस में पिछला हफ्ता जहां फिल्मों से मालामाल रहा तो इस हफ्ते वेब सीरीज का बोलबाला रहेगा। कुछ नई तो कुछ पुरानी वेब सीरीज के अगले सीजन स्ट्रीम किये जा रहे हैं। इनमें से मैनिफेस्ट के चौथे सीजन का फिनाले एपिसोड्स भी हैं।

यह सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज काफी लोकप्रिय रही है, जिसके फिनाले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा असुर का अगला सीजन आ रहा है। इस सीरीज का इंतजार भी लम्बे वक्त से किया जा रहा था। चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है?

30 मई को नेटफ्लिक्स पर आइ थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिन्सन का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। यह अमेरिकन स्केच कॉमेडी सीरीज है। इसके क्रिएटक टिम रॉबिन्सन और जैक कैनिन हैं। टिम खुद लीड रोल में भी हैं। इसका पहला सीजन 2019 में आया था।

द राइड

30 मई को प्राइम वीडियो पर द राइड का पहला सीजन आ गया है। यह डॉक्युमेंट्री सीरीज दुनिया के सबसे शानदार बुल राइडर्स, उनके परिवार, विश्वास और लाइफस्टाइल के बारे में है।

असुर सीजन 2

जियो सिनेमा पर 1 जून को असुर सीजन 2 स्ट्रीम कर दिया जाएगा। इस क्राइम साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में अरशद वारसी और बरुण सोबती मुख्य भूमिकाएं निभाते हैं। इसका पहला सीजन 2020 में आया था और काफी लोकप्रिय रहा था।

मैनिफेस्ट सीजन 4

नेटफ्लिक्स पर 2 जून को मैनिफेस्ट सीजन 4 का दूसरा भाग रिलीज किया जा रहा है। यह सुपरनेचुरल सस्पेंस  थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक प्लेन की कहानी दिखायी गयी है, जो यात्रियों समेत पांच साल के लिए लापता हो जाता है और जब लौटता है तो हालात बदल चुके होते हैं।

मुंबईकर

जियो सिनेमा पर ही 2 जून को मुंबईकर फिल्म आ रही है। इस फिल्म में विजय सेतुपति, विक्रांत मैसी, तान्या मानिकतला, संजय मिश्रा और सचिन खेड़ेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी मुंबई में हुई गलत किडनैपिंग पर आधारित है, जिसके बाद इससे जुड़े लोगों की जिंदगी बदल जाती है।

स्कूल ऑफ लाइज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 जून को स्कूल ऑफ लाइज वेब सीरीज आ रही है। इस सीरीज में निमरत कौर लीड रोल में हैं। कहानी एक बोर्डिंग स्कूल में दिखायी गयी है, जहां अचानक एक बच्चा गायब हो जाता है, मगर चीजें वैसी हैं नहीं, जैसी दिख रही हैं।

स्कूप

2 जून को नेटफ्लिक्स पर ही स्कूप सीरीज आएगी। हंसल मेहता निर्देशित सीरीज में करिश्मा तन्ना ने लीड रोल निभाया है। यह क्राइम थ्रिलर शो है, जिसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है।

पॉवर बुक 2-घोस्ट सीजन 3

लायंसगेट प्ले पर 2 जून को पॉवर बुक 2- घोस्ट सीजन 3 आ रही है। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी गंस और ड्रग्स पर आधारित है। इस सीक्वल में तारिक सेंट पैट्रिक का किरदार मिकेल रेनी जूनियर ने निभाया है। तारिक अपने परिवार की हिफाजत करने के साथ अपनी पहचान बनाने में जुटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here