अमेरिका से पढ़े हैं और झाड़ फूंक की बातें कर रहे हैं
लखनऊ। सियासत में न साथी स्थाई होते हैं न दुश्मन…जी हां, बीते विधानसभा चुनावों में साथ आकर सत्तारुढ़ होने के दावे करने वाली समाजवादी पार्टी के मुखिया और सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अब आमने-सामने हैं। दोनों एक आरोप-प्रत्यारोप कर एक दूसरे को घेर रहे हैं। अब दोनों ने टिकट देने के नाम पर वसूली को लेकर एक दूसरे को घेरा है।

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। कहा है कि अखिलेश ने हमें 16 टिकट दिए साथ में 12 प्रत्याशी भी दे दिए। इन 12 प्रत्याशियों से उनके नवरत्नों ने कितने पैसे लिए इसका सबूत उनके पास है, अखिलेश बोलें तो दे सकता हूं।
दूसरों को झाड़ फूंक की सलाह न दें। उन्होंने कहा है कि हमने तो अखिलेश से गांवों में लोगों के बीच चलकर उनसे बातचीत की सलाह दी थी। पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक की बातें करते हैं तो उनके बीच जाना भी चाहिए। प्रदेश की जनता की समस्याओं पर उनसे बातें करने की सलाह दी थी।
            











