खबर का असर : 8 कमांडेंट को मिली नई तैनाती, निलंबित चल रहे एक मंडल,दो कमांडेंट को भी मिली नई कुुर्सी

0
529
ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड विभाग में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कल एक साथ 7 कमांडेंट की कुर्सी बदल दी। इसी तरह,निलंबित चल रहे एक मंडलीय कमांडेंट एवं दो कमांडेंट को भी बहाल कर दिया है। इनमें कई ऐसे कमांडेंट हैं जो तबादला के बाद नई तैनाती स्थल पर नहीं गये थे और एक मंडल व दो कमांडेंट लंबे समय से निलंबित चल रहे थे। कुर्सी मिलने और बदलने से होमगार्ड विभाग में हालात कभी खुशी कभी गम सा हो गया है…। होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने द संडे व्यूज़ की खबर पर मुहर लगा दी है

27 जुलाई को प्रकाशित शीर्षक ‘मंत्री धर्मवीर प्रजापति की तौहीन करने पर उतर आये हैं तीन कमांडेंट’ को गंभीरता से लेते हुये 28 जुलाई को देर शाम आठ कमांडेंट का तबादला कर दिया। उन्नाव में तैनात कमांडेंट मनोज कुमार का कन्नौज,सहारनपुर के कमांडेंट तेज प्रकाश का गाजीपुर,अमरोहा के कमांडेंट मनीष दूबे का गाजीयाबाद, बस्ती के मंडलीय कमांडेंट रामकृष्ण वर्मा ग्रेड-1 को मंडलीय कमांडेंट ग्रेड 2 पर पदोन्नत कर आजमगढ़, मुरादाबाद के कमांडेंट मनोज सिंह बघेल का आजमगढ़,कन्नौज के कमांडेंट चंदन सिंह का मुरादाबाद एवं मुख्यालय पर तैनात कमांडेंट मनोज कुमार का हरदोई तबादला कर दिया गया है।

इसी तरह, निलंबित चल रहे राम नारायण चौरसिया को मंडलीय कमांडेंट-मुरादाबाद, मुख्यालय पर तैनात कमांडेंट मनोज कुमार को हरदोई, निलंबित चल रहे कृपाशंकर पाण्डेय को रामनगर एवं निलंबित चल रहे हंसराज सरोज को उन्नाव तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here