एचडीएफसी बैंक ने मृतक होमगार्ड विक्रम सिंह के परिजनों को दिये 30 लाख

0
368

एचडीएफसी बैंक ने मृतक होमगार्ड विक्रम सिंह के परिजनों को दिये 30 लाख

मृतक जवान को तो वापस नहीं ला सकते लेकिन एचडीएफसी बैंक से मिले 30 लाख से परिवार सुखी रह सकता है-चपराना

ब्यूरो, बिजनौर। होमगार्ड के परिवार को एचडीएफ सी बैंक ने 30 लाख रुपये की राशि दी है। यह राशि होमगार्ड की मृत्यु के बाद परिवार को दी गई है। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना और बैंक मैनेजर वंशज दिनेश ने जब मृतक होमगार्ड विक्रम सिंह के परिवार को 30 लाख रुपये का चेक दिया, तो परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू छलक आये…।

बिजनौर के रहने वाले कंपनी किरतपुर होमगार्ड विक्रम सिंह की ड्यूटी से घर जाते समय मौत हो गई थी। होमगार्ड की मौत के बाद परिवार काफ ी परेशानी में चला गया। घर का खर्च चलाने के लिए भी परिवार के सदस्यों को जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ रही थी। आप समझ सकते हैं कि जब घर का कमाने वाला दुनिया से चला जाए तो परिवार के सामने कितनी बड़ी समस्याएं आ जाती है। मृतक होमगार्ड के बेटे आयुष को जिला कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने अनुकंपा के आधार पर मृतक आश्रित में भर्ती किया, जो अब ट्रेनिंग के बाद अपनी ड्यूटी कर रहा है। होमगार्ड विक्रम सिंह के जाने के बाद परिवार के सदस्यों को लगा कि मानो खुशियां अब उनकी जिंदगी से ही रूठ गई हों, लेकिन होमगार्ड जीवित रहते ड्यूटी के दौरान अपने परिवार के लिए ऐसा काम कर गया कि मृत्यु के बाद अब उसके परिवार को 30 लाख रुपये की राशि मिली है। यह राशि एचडीएफसी बैंक की ओर से दी गई है। बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, बैंक के अधिकारियों एवं जिला कमांडेंट वेदपाल चपराना तथा एटूडीसी सत्येंद्र सिंह ने 30 लाख रुपये की राशि का चेक मृतक होमगार्ड के परिवार को बुलाकर सम्मान के साथ दिया।

मृतक के परिवार को 30 लाख रूपये की राशि का चेक देते हुए जिला कमांडेंट होमगार्ड वेदपाल चपराना ने कहा कि होमगार्ड द्वारा बैंक में सैलरी अकाउंट खोला गया था और उस पर 30 लाख रूपये का कवरेज बीमा चल रहा था, इसी कवरेज बीमा की राशि को बैंक ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक के परिवार को दिया है। परिवार को भी अब आगे अपना जीवन व्यतीत करने में बहुत सहायता मिलेगी। इस राशि से वह बच्चों के पिता को तो वापस नहीं ला सकते, लेकिन ये उनकी जिम्मेदारियों को पूरा करने मैं सहयोग कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here