आखिर बीएससी नर्सिंग के ‘स्ट्रे राउंड’ की काउंसलिंग लेट होने की क्या है वजह ?

0
385

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ आखिर बीएससी नर्सिंग के स्ट्रेराउंड की काउंसलिंग कब करवाएगा!

यूपी पैरामेडिकल के सभी राउंड की काउंसलिंग हो चुकी हैं पूरी

शेखर यादव

लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के बीएससी नर्सिंग के एग्जाम 14 जून को हो चुके हैं। काउंसलिंग के तीन राउंड भी पूरे हो चुके हैं। ऐसे में सभी को स्ट्रेराउंड काउंसलिंग का इंतजार है। वहीं, काउंसलिंग की तारीख को लेकर अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है। जबकि अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी पैरामेडिकल के सभी राउंड की काउंसलिंग पूरी कर चुका है। जबकि पैरामेडिकल के एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा बीएससी नर्सिंग के एंट्रेंस टेस्ट से बाद में हुई थी। परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी बड़ी बेसबरी से स्ट्रेराउंड का इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, पैरामेडिकल की काउंसलिंग पूरी होने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि एक या दो दिन बाद बीएससी नर्सिंग की काउंसलिंग का स्ट्रेराउंड शुरू हो जाएगा। काउंसलिंग लेट होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है, क्योंकि मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का सत्र शुरू हो चुका है। काउंसलिंग में इस देरी को लेकर सोशल मीडिया पर छात्रों की कई तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। देश में बीएससी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करवाने वाला विजय एजुकेशन चैनल भी कई बार काउंसलिंग के लिए आवाज उठा चुका है। अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं , उन पर कॉल करने से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के मोबाइल नंबर8960171291 पर द संडे व्यूज़ के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ बताया नहीं जा सकता है ,आप पोर्टल चेक करते रहें इस पर नोटिफि केशन आएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here