फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया बड़ा बयान -अगर झगड़ा बांग्लादेश सरकार से तो हिंदुओं का कत्ल क्यों !

0
279

10 दिनों तक यूपी में भ्रमण करेंगे प्रवीण तोगड़िया

मेरी इस बात को मोदी जी राजनाथ जी और अमित शाह जरूर समझेंगे-प्रवीण तोगड़िया

ब्यूरो, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं के बिल्सी नगर में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिंदू फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 300 साल पहले यानी कि मुगल सल्तनत थी, तब जितनी भी मस्जिद बनी हैं, सभी मंदिर को तोड़कर बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सीताराम गोयल नामक एक विद्वान ने भारत के डिस्ट्रिक्ट वाइज कितने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई हैं, बताया है। ऐसी 20 हजार की सूची भी है, यह सभी सूची मैंने भी पढ़ी हैं।

प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश हिंसा को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन ने इजरायल के 300 लोगों को मारा तो इजरायल ने उनके 42 हजार लोगों को मारा। सीरिया, लेबनान तक घुसकर मारा, अगर झगड़ा बांग्लादेश सरकार से था तो हिंदुओं को क्यों कत्ल किया गया। देश में ऐसी सरकार होनी चाहिए, जो हिंदुओं को सुरक्षित कर सके और उचित जवाब दे सके। मेरी इस बात को मोदी जी राजनाथ जी और अमित शाह जरूर समझेंगे।

उन्होंने महाकुंभ में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 45 हजार लोगों को कंबल, मोबाइल चार्जिंग पावर बैंक और भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था उनके द्वारा की जा रही है। उनका कहना है कि लगभग 40 लाख लोगों को महाकुंभ में उनके द्वारा बेहतर सुविधाएं देने की व्यवस्थाएं की जानी हैं। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया उत्तर प्रदेश के 10 दिवसीय दौरे पर निकले हैं। इसी क्रम में वो बदायूं जिले के बिल्सी नगर पहुंचे थे। उनका दौरा मेरठ तक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here