
पहले चरण में शुरू होगी 2000 भूखंडों की बिक्री
अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डा. नीरज शुक्ल ने बताया कि योजना के 40 प्रतिशत यानी करीब 2000 भूखंडों की बिक्री पहले चरण में शुरू होगी। समूची टाउनशिप में 5000 से अधिक भूखंड होंगे। इस योजना में 80 से लेकर 200 मीटर तक के भूखंड रखे गए हैं, भूमि का दाम 22 हजार रुपये वर्ग मीटर हाेने का अनुमान है। इसकी घोषणा महाकुंभ में ही की जाएगी।
मिलेंगी ये बड़ी-बड़ी सुविधाएं
ऐसे में 17 से 18 लाख रुपये में 80 वर्ग मीटर का भूखंड खरीदा जा सकता है। डा. शुक्ल ने बताया कि पहले चरण में 350 किसानों को विकसित भूखंड दिए जाएंगे, किसानों के पास यह मौका होगा कि वे चाहें तो 60 वर्ग मीटर विकसित भूमि का परिषद से धन ले लें या फिर 20 वर्ग मीटर का धन परिषद में जमा करके 80 वर्ग मीटर का भूखंड खरीद लें। ज्ञात हो कि लैंड पूलिंग नियम में किसानों को जमीन देने के बदले 25 प्रतिशत विकसित भूखंड दिया जाता है। नई टाउनशिप में कई बड़े-बड़े पार्क, जलाशय सहित अन्य सुविधाएं भी मिल
ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की होगी ई-नीलामी
आवास विकास परिषद गाजियाबाद व लखनऊ क्षेत्र में पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के ग्रुप हाउसिग भूखंडों की अब ई-नीलामी कराएगा। लखनऊ में अवध विहार व वृंदावन योजना में कई ग्रुप हाउसिंग भूखंड लंबे समय से खाली पड़े हैं। वहीं आनलाइन नीलामी में भूखंड अच्छे दामों पर बिक रहे हैं। परिषद का नियम है कि पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के ग्रुप हाउसिंग भूखंडों को टू बिड सिस्टम के तहत निविदा ली जाए। इसमें समय अधिक लगने के साथ ही कई बार खरीदार तक नहीं मिल रहे। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि गाजियाबाद व लखनऊ क्षेत्र में ऐसे भूखंडों को ई-नीलामी के तहत बेचा जाए।
- आवास विकास परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों व पेंशनरों को एक जुलाई 2014 से 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।
- परिषद में विधि परामर्शदाता के पद पर नियुक्ति करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया है।
- अवर अभियंता विद्युत के पद पर तैनात 21 अभियंताओं को जेई सिविल के पद पर भेजा जाएगा।
- कनिष्ठ सहायक की भर्ती अधीनस्थ चयन आयोग से होती है, उनमें 65 प्रतिशत पद सीधी भर्ती व 35 प्रतिशत पद प्रमोशन से भरे जाएंगे।
- बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष में आय व्यय का ब्योरा रखा गया, परिषद की 1406 करोड़ की आय, 1214 करोड़ का व्यय हुआ है।












