मंत्री दयाशंकर स‍िंह की शानदार पहल- लखनऊ से देवर‍िया तक कम क‍िराए में करें शहीद एक्सप्रेस से सफर

0
206
संवाददाता, लखनऊ। नए साल के मौके पर वीर सपूत को नमन करते हुए शहीद एक्सप्रेस बस सेवा शुरू हो गई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुद्धेश्वर चौराहे पर कैप्टन अंशुमान सिंह की प्रतिमा स्थल के सामने बस को हरी झंडी दिखाकर देवरिया जिले के गांव बरडीहा के लिए रवाना किया। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा क‍ि सियाचिन में बलिदान होने वाले कैप्टन अंशुमान सिंह जैसे वीर सपूतों पर देश हमेशा गर्व करेगा।

आपको बता दें क‍ि नए साल के मौके पर बुधवार को परिवहन मंत्री ने शहीद एक्सप्रेस बस सेवा का शुभारंभ करने से पहले कैप्टन अंशुमान सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा क‍ि कैप्टन अंशुमान सिंह देवरिया जिले के बरडीहा दलपत गांव के मूल निवासी थे और सियाचिन ग्लेशियर में 19 जुलाई 2023 को शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने के कारण कई जवान बंकर में फंस गये थे, जवानों को बचाने के लिए इन्होंने अपने जान की परवाह न करते हुए बंकर में दाखिल हुए और बुरी तरह जख्मी हो गए।
इलाज के दौरान हो गई थी मौतइलाज के दौरान इनकी दुखद मृत्यु हो गयी थी। कैप्टन ने देवरिया जनपद का नाम रोशन किया है। इसके अलावा परि‍वहन मंत्री दयाशंकर स‍िंह ने बताया क‍ि शहीद एक्सप्रेस साधारण बस सेवा देवरिया जिले के लिए बस सेवा प्रतिदिन आलमबाग से सुबह 10ः30 बजे चलेगी, यह बस बरडीहा वाया गोरखपुर देवरिया लार रोड तक जाएगी। बरडीहा गांव रात 08ः30 बजे पहुंचेगी व वहां से अगले दिन सुबह सात बजे चलकर शाम 04ः30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

मात्र 585 रुपए में करें सफर

लखनऊ से बरडीहा की दूरी 406 किलोमीटर व किराया 585 रुपये है। यहां पर बलिदानी के पिता रवि प्रताप सिंह ने बस के संचालन पर खुशी जताई। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि शहीद एक्सप्रेस बस का संचालन भविष्य में कानपुर से कराने की योजना बनाई जा रही है, क्योंकि दूरी अधिक है इसलिए प्रतिदिन दो बसें एक साथ चलेंगी। एक बस कानपुर से लखनऊ होकर बरडीहा व दूसरी बरडीहा से कानपुर वाया लखनऊ चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here