कर्तव्य पाण्डेय के फ्री किक से ‘इंडो नेपाल युवा सीरीज 2024’ पर पर इंडिया का कब्जा

0
553

कर्तव्य पाण्डेय के फ्री किक से ‘इंडो नेपाल युवा सीरीज 2024’ पर पर इंडिया का कब्जा

लखनऊ के फुटबाल खिलाड़ी कर्तव्य पाण्डेय ने एक गोल कर रचा इतिहास

ब्यूरो लखनऊ। भारत की तरफ से इंडो नेपाल युवा सीरीज 2024 इंटरनेशनल मैच में आज टीम इंडिया का मैच नेपाल टीम से था। मैच के पहले हॉफ के 10वें मिनट में दोनों टीम दो-दो गोल कर बराबरी पर थे। आखिर के आठवें मिनट में इंडिया को फ्री किक मिला और लखनऊ के शेर कर्तव्य पाण्डेय की जबरदस्त किक की बदौलत इंडिया की झोली में शील्ड आ गया।

मैच में जैसे ही कर्तव्य ने गोल किया,खचाखच भरे स्टेडियम में फुटबाल प्रेमियों ने इंडिया,इंडिया के नारे लगाकर झूमने लगे।

 

मैच को जीत दिलाने पर कर्तव्य पाण्डेय को गोल्ड मेडल और टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।लखनऊ के ही आयुष पाण्डेय का भी इंडो नेपाल युवा सीरीज 2024 इंटरनेशनल मैच में चयन हुआ है। आयुष ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here