लखनऊ -2000 बच्चों का भविष्य अधर में…

0
156

फिटजी कोचिंग सेंटरों पर ताले

लखनऊ। आईआईटी-जेईई की तैयारी करवाने वाली फिटजी कोचिंग के राजधानी स्थित तीनों सेंटरों अलीगंज, आशियाना और गोमतीनगर पर ताला लटक चुका है। इससे करीब दो हजार बच्चों का भविष्य अधर में है। बिल भुगतान न होने से इन केंद्रों की बिजली भी कट चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, हर केंद्र पर करीब 700 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। कोचिंग संचालकों के भागने के बाद ये दूसरे संस्थान में प्रवेश लेने के लिए मजबूर हैं। फिटजी कोचिंग के शिक्षकों और कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं मिला है। इनमें से ज्यादातर ने या तो दूसरा संस्थान जॉइन कर लिया है या सड़क पर हैं।
सचिन रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी प्राख्या ने अलीगंज ब्रांच में अप्रैल में दाखिला लिया था। जनवरी में कोचिंग बंद हो गई है। इससे उनकी बेटी परेशान है। सचिन ने बताया कि कोचिंग की दो लाख रुपये फीस जमा करवाई है। उनके अलावा पूर्णेश शुक्ला का बेटा अभिराज शुक्ला, नीरज श्रीवास्तव की बेटी एश्वर्या श्रीवास्तव व कमालुद्दीन की पुत्री बुशरा भी इसी कोचिंग से पढ़ रहे हैं। ये सभी भविष्य को लेकर परेशान हैं।
अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसके बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा। शुक्रवार को उन्होंने डीसीपी स्तर के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि बृहस्पतिवार को एक शिकायत पत्र मिला था। जांच की जा रही है। विवाद फीस को लेकर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here