सैल्यूट कमांडेंट चपराना सर…

0
275

संगम तट पर असहाय श्रृद्धालुओं की मदद करते दिखे होमगार्ड विभाग के कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। महाकुंभ में भगदड़ के बाद मची तबाही के बीच आज कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो वर्दीधारी अधिकारियों द्वारा किये जा रहे काम को देखकर मन में खुशी हो रही है। नियत ने जो तय कर रखा है,वो तो होना अटल है। ये भी सच है कि जीवन चलने का नाम है और महाकुंभ में कल हुयी घटना के बाद आज श्रृद्धालुओं ने गंगा मईया का आशीर्वाद लिया और अपने-अपने गंतव्यों की रवाना रवाना होने लगे। सोशल मीडिया पर चार तस्वीरें आयी हैं,जिसमें होमगार्ड विभाग के कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना,गंगा में स्नान कर निकलने वाले श्रृद्धालुओं की मदद करते दिख रहे हैं। वाकई यही तो खाकी की पहचान और शान है। ऐसे कर्मयोगियों को द संडे व्यूज़ परिवार सलाम करता है।

होमगार्ड विभाग के इस अफसर ने साबित कर दिया कि इंसानियत और दूसरों की सेवा करना ही असली पुण्य है,चाहें गंगा स्नान हो या ना हो पाये…। प्रयागराज में महाकुंभ में मंगल की रात अमंगल साबित हुयी। लगभग 30 श्रृद्धालुओं की मौत हुयी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना से मर्माहत दिखें। सरकार और उनके सरकारी तंत्र ने अपनी पूरी ताकत लगा दी । यही वजह है कि बड़ी अनहोनी होने से बच गयी लेकिन यहां आने वाले श्रृद्धालुओं को चहुंओर भारी कठिनाईयों से जूझना पड़ा। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड में है और कोशिश की जा रही है कि प्रयागराज आने वाले सभी लोग सकुशल अपने-अपने गंतव्यों तक पहुुंच जाये।

इसी बीच सोशल मीडिया पर चार तस्वीरें वायरल हो रही है,जिसमें होमगार्ड विभाग के कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना। संगम में स्नान के बाद बाहर आने में असहाय दिख रहे श्रृद्धालुओं को बाहर निकालते दिखें। इस दौरान श्रृद्धालुओं के परिजन इस अधिकारी की प्रशंसा करने के साथ-साथ दुआएं भी देकर जा रहे हैं। इस समय सभी वर्दीधारी संगठनों को इसी तरह काम कर इंसानियत का भरोसा जीतने की जरुरत है। एक बार फिर होमगार्ड विभाग के इस अधिकारी को सलाम करते हैं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here