ट्रंप ने किया एलान-अमेरिकी सरकार से एलन मस्क की छुट्टी होगी

0
509
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क जल्द ही डोनाल्ड ट्रंप सरकार से बाहर हो सकते हैं यानी DOGE से अलग हो सकते हैं। ऐसा संकेत खुद अमेरिका का राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और अन्य करीबी लोगों से कहा है कि उनके अरबपति सहयोगी एलन मस्क जल्द ही अपनी सरकारी भूमिका से पीछे हट जाएंगे। पोलिटिको ने ट्रंप के तीन करीबी लोगों के हवाले से ये रिपोर्ट दी है।

ट्रंप ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को DOGE का कार्यभार सौंपा था। पोलिटिको ने बताया कि ट्रंप और मस्क दोनों ने ये फैसला किया है कि मस्क जल्द ही अपने बिजनेस में वापस लौट जाएंगे, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई खास तारीख तय नहीं है।

टेस्ला के शेयर में आया उछाल

इस रिपोर्ट के बाद मस्क की टेस्ला के शेयर, जो पहली तिमाही में डिलीवरी में उम्मीद से अधिक गिरावट के बाद शुरुआती बिजनेस में 2% नीचे थे, उसके शेयर अब 3% ऊपर आ गए हैं।जब ट्रंप से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या वो चाहते हैं कि मस्क अपने 130 दिनों के कार्यकाल से ज्यादा समय तक पद पर बने रहें? तो इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे लगता है कि मस्क कमाल के हैं और अद्भुत हैं, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि उन्हें एक बड़ी कंपनी चलानी है। वह वापस जाने वाले हैं।”

‘मई के अंत तक काम हो जाएगा पूरा’

बता दें, मस्क के 130 दिनों के कार्यकाल का समय मई के अंत तक समाप्त हो जाएगा। पिछले हफ्ते फॉक्स न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें पूरा भरोसा है वह संघीय खर्च में 1 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करने के लिए ज्यादातर काम पूरा कर लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here