( आईपीएल ) खिलाड़ी पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, अब लटक रही गिरफ्तारी की तलवार - India Express News
Home खेल ( आईपीएल ) खिलाड़ी पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, अब...

( आईपीएल ) खिलाड़ी पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, अब लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

0
810

जोधपुर। क्रिकेटर पर सगाई कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। जोधपुर के कुड़ी थाना में इसी क्षेत्र की निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज हुए समय हुआ और इसमें पीड़िता का मेडिकल और कोर्ट में बयान समेत अन्य कार्रवाई पूरी हो गई है। पुलिस क्रिकेटर की तलाश कर रही है, कभी भी खिलाड़ी गिरफ्तारी हो सकती है।

जोधपुर कमिश्नरेट के एसीपी आनंद सिंह ने बताया कि आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा के खिलाफ कुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो निवासी एक युवती ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में युवती ने बताया कि वह फरवरी 2023 में गुजरात के वडोदरा घूमने गई थी, तब शिवालिक के संपर्क आई। दोनों की दोस्ती हो गई। फोन पर बात होने के साथ नजदीकियां बढ़ गई। इसके बाद दोनों के माता पिता आपस में मिले। शिवालिक के माता-पिता अगस्त 2023 में जोधपुर आए थे। इसके बाद दोनों की सहमति से सगाई हो गई। युवती की रिपोर्ट के अनुसार, सगाई के बाद शिवालिक वापस जोधपुर आया तो उनके शारीरिक संबंध बन गए।

 

राजस्थान में कई जगह पर दोनों घूमने गए। अगस्त 2024 में पीड़िता को वड़ोदरा बुलाया तो शिवालिक के माता पिता ने उससे कहा कि यह क्रिकेटर है। ऐसे में अब यह सगाई आगे नहीं रह सकती। इसके दूसरी जगह से रिश्ते आ रहे हैं। इसके बाद यह मामला दर्ज हुआ। बड़ोदरा के रहने वाले शिवालिक शर्मा वर्ष 2024 में मुंबई इंडियन की टीम में थे । ऑलराउंडर के रूप में वह रणजी ट्राफी में वड़ोदरा के लिए भी खेल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here