‘अपनी तबाही के लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार’- सीएम उमर अब्दुल्ला की खरी-खरी

0
257

हम युद्ध नहीं चाहते: उमर अब्दुल्ला

ब्यूरो, श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले  के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि कोई भी युद्ध के पक्ष में नहीं है और पाकिस्तान को अपनी बंदूकें बंद करने करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति के लिए पाकिस्तान ही जिम्मेदार है क्योंकि यह स्थिति पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या से पैदा हुई है। हमने आतंकी ठिकानों को निशाना  बनाया और अब पाकिस्तान नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी कर रहा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वर्तमान स्थिति 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमें मुंहतोड़ जवाब देना था।

केंद्र सरकार ने उन लोगों के शिविरों पर हमला करने का फैसला किया था, जिन्होंने कई वर्षों तक जम्मू-कश्मीर को तबाह किया। सैन्य और नागरिक प्रतिष्ठानों को नहीं बल्कि आतंकी इलाकों को निशाना बनाने का फैसला किया गया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान  ने अब नागरिक इलाकों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं। हम शांति से रह रहे थे। इसकी शुरुआत उन्होंने की थी। हम फिर से सुधार चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान को पहले अपनी बंदूकें शांत करनी होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here