चीफ सेक्रेटरी से हरी झंड़ी मिली तो सचिवालय कर्मचारियों को मिलेगा ‘एक करोड दुर्घटना राशि

0
534

‘भारती’ और ‘श्रीवास्तव’ की नई सोच का लाभ मिलेगा हजारों सचिवालय कर्मचारियों को

संजय श्रीवास्तव

ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की मेहरबानी रही तो शीघ्र ही सचिवालय में एसबीआई के खाताधारकों की सेवाकाल में दुर्घटना राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये एवं सामान्य मृत्यु पर 10 लाख रुपये मिल सकती है। इतना ही नहीं, एसबीआई,सचिवालय शाखा के प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव और उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती के प्रयास से पत्रावली चीफ सेक्रेटरी तक पहुंच गयी है। संभावना जतायी जा रही है कि प्रदेश सरकार की भी इस शानदार प्रयास पर मुहर लग जायेगी। बता दें कि अभी तक सेवाकाल में दुर्घटना में मृत्यु होने पर कर्मचारियों को 50 लाख रुपये मिलता है।

उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती ने बताया कि पूर्व में कर्मचारियों को 15 लाख रुपये की दुर्घटना राशि दी जाती थी। दो वर्ष पूर्व सचिवालय के अनुभाग अधिकारी राजेश्वर यादव की मृत्यु पर दी जाने वाली दुर्घटना राशि को देखकर हमलेागों ने इसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का प्रस्ताव भेजा,जिसे शासन ने स्वीकार कर लिया और श्री यादव को इसका लाभ मिला। हाल ही में एसबीआई, सचिवालय शाखा के प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव ने कर्मचारियों की दुर्घटना राशि को एक करोड़ रुपये करने व सामान्य मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये करने की बात रखी।

शर्त रखी कि जिन कर्मचारियों का खाता एसबीआई,सचिवालय शाखा में होगा,उसे ही इसका लाभ मिलेगा। मैंने सहमति जता दी और पत्रावली तैयार होकर चीफ सेक्रेटरी तक पहुंचा दी गयी है। श्री भारती ने बताया कि प्रबल संभावना है कि प्रदेश सरकार इस पर अपनी मुहल लगाकर सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को लाभान्वित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here