
सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म
शमजू जैबा के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा अभिलाषम इसी साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में निम्मा, तन्वी राम, वसुदेव सजीश, सैजू कुरुप, अर्जुन अशोकन जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। फिल्म की कहानी जेनिथ कच्चापिल्ली ने लिखी है।
क्या है अभिलाषम की कहानी ?
अभिलाषम की कहानी अभिलाष और शेरिन की है जो बचपन के दोस्त हैं और मन ही मन एक-दूसरे से प्यार करते हैं। मगर बिना अपनी भावनाओं को बताए ही दोनों अलग हो जाते हैं। एक रोज वे फिर से अपने होमटाउन मे टकराते हैं और अभिलाष को शेरिन को पाने की जद्दोजहद में जुट जाता है।
IMDb पर मिली है तगड़ी रेटिंग
ओटीटी पर कहां देखें अभिलाषम?
अब बात करें इसके ओटीटी रिलीज की तो यह फिल्म जल्द ही ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म को 23 मई से आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सिंपली साउथ (Simply South) पर देख सकते हैं। हाल ही में, एक्स हैंडल पर एक पोस्टर के साथ इसकी अनाउंसमेंट की गई है।