बसपा सुप्रीमो मायावती ने खाली किया दिल्ली आवास, Z+सिक्योरिटी के बाद भी सुरक्षा को खतरा ?

0
184

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपना लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली कर दिया है। लगभग एक साल पहले उन्हें यह आवास आवंटित किया गया था। बताया जा रहा है कि मायावती ने 20 मई को बंगला खाली कर दिया। बंगले के पास स्कूल होने के कारण सुरक्षा में दिक्कतें आ रही थीं।

करीब 10 साल पहले भी मायावती ने अपनी सुरक्षा को खतरा बताया था, तब उनके लुटियंस दिल्ली स्थित बंगले के सामने से एक बस स्टॉप हटवा दिया गया था। अब बसपा ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और मायावती ने चुपचाप अपना 35, लोधी एस्टेट वाला बंगला खाली कर दिया। मायावती लगभग एक साल पहले ही इस बंगले में आई थीं। यह बंगला उन्हें एक राष्ट्रीय पार्टी की अध्यक्ष होने के नाते मिला था। उन्होंने 20 मई को बंगला छोड़ दिया और चाबियां C P W D (सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) को सौंप दी हैं।

आवास से 100 मीटर की दूरी पर है स्कूल

बसपा के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कहा कि मायावती का यह फैसला “सुरक्षा कारणों” से लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसी सड़क पर आवास से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर एक स्कूल है। स्कूल वैन अक्सर 35, लोधी एस्टेट के सामने सड़क पर खड़ी रहती हैं, जो माता-पिता अपने बच्चों को छोड़ने और लेने आते हैं, वे भी उसी सड़क पर गाड़ियां खड़ी करते हैं। चूंकि, बहनजी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियां भी उसी इलाके में खड़ी होती हैं, इसलिए उन्हें और स्कूली बच्चों दोनों को असुविधा होती है।

विद्या भवन महाविद्यालय स्कूल मैक्स मुलर मार्ग पर स्थित है, लेकिन उसका एक गेट 35, लोधी एस्टेट वाली सड़क पर भी खुलता है। बसपा नेता ने बताया कि मायावती को Z+ सुरक्षा मिली हुई है, जब भी वह अपने घर पर होती थीं, सुरक्षाकर्मियों को बम निरोधक दस्ते के साथ इलाके की जांच करनी पड़ती थी, जिससे स्कूल और वहां आने वाले लोगों को परेशानी होती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here