आयकर विभाग- डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग को असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्र ने मारापीटा

0
135
संवाददाता, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग के मुख्यालय में गुरुवार शाम स्थिति उस समय काफी असहज हो गई जब दो अधिकारियों के बीच मारपीट होने लगी। डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात गौरव गर्ग शाम को छठें तल पर अपने कक्ष में काम कर रहे थे, इसी दौरान असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्र ने उनके कक्ष में घुसकर उनके साथ मारपीट की। गौरव गर्ग 2016 बैच और योगेंद्र कुमार मिश्र 2014 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। 

असिस्टेंट कमिश्नर ने ऑफिस में ही कमरा बंद कर उनको पीटा, जिससे गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस अफसर हैं और लखनऊ में तैनात हैं। गौरव गर्ग ने असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ हजरतगंज पुलिस को तहरीर दी है।आयकर विभाग का मुख्यालय गुरुवार ऑफिस दो अधिकारियों की लड़ाई में अखाड़ा बन गया। सूत्रों के अनुसार गौरव गर्ग और असिस्टेंट कमिश्नर में विभागीय विवाद को लेकर पहले तो बहस हुई। इसके बाद धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। अभी तक हमले की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मामला विभागीय तनाव और आपसी मनमुटाव से जुड़ा हो सकता है. गौरव गर्ग ने असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ हजरतगंज पुलिस को तहरीर भी दी है।

गौरव गर्ग का आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर ने ऑफिस के ही एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह घायल हो गए। आइआरएस अधिकारी गौरव गर्ग पर वरिष्ठ अधिकारी योगेंद्र कुमार मिश्र ने पानी से भरा गिलास मुंह पर मारा। जिससे उनके सिर व कान में चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

गौरव गर्ग यूपी कैडर आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं। इस कारण यह मामला और भी हाई प्रोफाइल बन गया है। इस घटना के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला विभाग से जुड़ा होने के कारण पुलिस अभी आधिकारिक बयान नहीं दे रही है। आयकर विभाग की तरफ से भी घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग ने मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।

 

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमें सूचना प्राप्त हुई है कि उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया है, वह अभी सुरक्षित हैं और चिकित्सीय परीक्षण हो रहा है। डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि जो तहरीर मिलेगी उसी हिसाब से कार्रवाई होगी, किस बारे में विवाद हुआ उसकी जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here