लघु सिंचाई विभाग में 88 इंजीनियरों को मिली मनचाही तैनाती, मंत्री बोले- अब शि‍कायत म‍िली तो होगी कार्रवाई

0
196
ब्यूरो, लखनऊ। लघु सिंचाई विभाग में कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी के नाम पर लंबे समय से एक ही जिले में जमे कई इंजीनियरों का मंगलवार को तबादला कर दिया गया। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विभाग के 88 इंजीनियरों का तबादला किया। जल निगम सभागार में चली तबादले की पारदर्शी प्रकिया में अभियंताओं को उनके मनचाहे स्थान पर तैनाती दी गई।

करीब 30 मिनट तक चली तबादले की प्रक्रिया अभियंताओं के सामने चली। ऐसा इसलिए किया गया ताकि तबादले में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। जलशक्ति मंत्री ने नई तैनाती पाने वाले अभियंताओं को बधाई दी। कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्‍होंने कहा, मनचाही तैनाती तो दी जा रही है, मगर किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन अभियंताओं का तबादला किया गया है उनमें सात अधीक्षण अभियंता, सात अधिशासी अभियंता, 21 सहायक अभियंता और 60 जूनियर इंजीनियर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here