नई दिल्ली। मंगलवार देर रात आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( आरसीबी) ने 18 साल के इंतजार को खत्म करते हुए खिताब अपने नाम किया। आरसीबी ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस ) को हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस जीत ने टीम और फैंस में जोश भर दिया। हमेशा की तरह अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं।


.jpg)
मैच के बाद विराट ने कहा, “अनुष्का 2014 से आरसीबी को सपोर्ट कर रही हैं। यह उनके लिए भी 11 साल का सफर रहा है। वह हर मुश्किल और आसान मैच में स्टेडियम में थीं, हमें हारते और जीत के करीब पहुंचते देखा है। एक लाइफ पार्टनर जो आपके लिए करता है – उसका समर्पण, बलिदान और हर पल साथ देना – इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”उन्होंने बताया कि अनुष्का ने उनके उतार-चढ़ाव में भावनात्मक रूप से हर कदम पर साथ दिया। विराट ने कहा, “खेलने वाले ही समझ सकते हैं कि पीछे क्या-क्या होता है। अनुष्का ने मुझे हर मुश्किल में संभाला। वह बेंगलुरु की बेटी हैं, यह जीत उनके लिए भी खास है।”
अनुष्का की खुशी और सपोर्ट
फाइनल में अनुष्का स्टैंड्स में सफेद शर्ट और डेनिम में नजर आईं। जब आरसीबी ने जीत पक्की की, तो वह खुशी से उछल पड़ीं और तालियां बजाती दिखीं। एक वीडियो में वह विराट को गले लगाते और सांत्वना देते हुए दिखीं, जब वह भावुक हो गए थे। फैंस ने अनुष्का को ‘ आरसीबी की लकी चार्म’ कहा। विराट ने 43 रन बनाए और सीजन में 657 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे हैं।