यूपी प्रेस क्लब में पारस अमरोही को दी गई श्रृद्धांजलि

0
804

श्रृद्धांजलि समारोह में शामिल हुए दर्जनों वरिष्ठ पत्रकार

लखनऊ। यूपी प्रेस क्लब में बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार पारस अमरोही (ओम प्रकाश शर्मा) को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय सहारा के पूर्व संपादक राजेंद्र द्विवेदी, पीटीआई के राकेश पांडेय, सुरेश बहादुर सिंह, जनमोर्चा की संपादक सुमन गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में वरिष्ठ पत्रकारों ने पारस अमरोही के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। श्रृद्धांजलि समारोह कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रेमकांत तिवारी ने किया।

श्रृद्धांजलि समारोह में पूर्व संपादक राजेंद्र द्विवेदी ने वरिष्ठ पत्रकार पारस अमरोही के संस्मरण को ताजा करते हुए बताया कि वह मृदुल स्वभाव के साथ कलम के धनी थे। उन्होंने पत्रकारिता को नया मुकाम दिया। उनके कार्यों की जितनी सराहना की जाए वह कम होगी। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि उनके अद्भुत व्यक्तित्व की जितनी सराहना जाय कम है। जनमोर्चा की संपादक सुमन गुप्ता ने कहा कि पारस अमरोही के साथ उन्हें काम करने का अवसर तो नहीं मिला लेकिन प्रशिक्षण के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। वह एक मंझे हुए कलमकार थे।

इसके अलावा पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडेय,राकेश यादव, संजय श्रीवास्तव, अखिलेश पांडे, फोटो जर्नलिस्ट गोपी रस्तोगी ने भी पारस अमरोही के संस्मरणों को बयां करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। श्रृद्धांजलि समारोह में मौजूद सोनू भारती, ज्ञानेश गुप्ता, राज किशोर बारी, अजय सोनी, अजय कुमार गुप्ता, अरविंद सिंह समेत दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने पारस अमरोही के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रेमकांत तिवारी ने पारस अमरोही के साथ बिताए पलो को साझा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here