लंदन साउथएंड एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, उड़ान भरते ही आग का गोला बना विमान

0
734

लंदन: ब्रिटेन में रविवार को एक छोटा विमान हादसा का शिकार हो गया। लंदन साउथेंड हवाई अड्डे पर ये हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन में उड़ान भरते ही आग लग गई।

ब्रिटिश मीडिया ने बताया कि मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग एयर क्रैश हुआ है, जो मरीजों को ले जाने के लिए डिजाइन किया गया था और नीदरलैंड जा रहा था। दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे से उड़ानें रद्द कर दी गईं। पुलिस ने आसपास के गोल्फ क्लब और रग्बी क्लब को भी खाली करा दिया।

एसेक्स पुलिस ने कहा कि वे घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से आग और घना काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। दुर्घटना का शिकार हुआ विमान 12 मीटर लंबा बताया जा रहा है। हालांकि अभी इस हादसे में हुआ मौतों की जानकारी नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here