लखनऊ में चार वर्षीय मासूम से ‘बैड टच’, बच्ची को स्कूल ले जाने वाला वैन चालक आरिफ गिरफ्तार

0
315

स्कूल प्रबंधक की भूमिका पर सवाल

कराई जाएगी गहन पड़ताल

लखनऊ : राजधानी के इंदिरानगर के एक नामचीन स्कूल में पढ़ने वाली चार वर्षीय मासूम बच्ची से बैड टच करने के आरोपित आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उसके खिलाफ अश्लीलता, एससी/एसटी व पाक्सो की धाराओं में पीजीआइ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

आरिफ बच्ची के स्कूल में वैन चलाने का काम करता है और अक्सर बच्ची के साथ अश्लीलता करता था। बच्ची ने यह बात घर में बताई इसके बाद बच्ची की मां जब उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंची तो पूरी घटना सामने आई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने स्कूल में इस बात की शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उन्होंने इंदिरा नगर थाने में लवकुश नगर निवासी मोहम्मद आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंदिरानगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर और जानकारी भी जुटाई जा रही है।

बच्ची की मां ने आरोप लगाए कि उन्होंने स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार से भी मामले की शिकायत की, लेकिन उन्होंने कार्रवाई की जगह समझौते का दबाव बनाया। चालक आरिफ को यह बात पता चली तो उसने भी धमकाया। स्कूल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया इस पर उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन पर लगे आरोपों की गहनता से पड़ताल कराई जा रही है। अगर किसी की मिलीभगत सामने आई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here