यूपी के 11 विभागों में 47.14 अरब की अनियमितताएंं, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की रिपोर्ट में खुलासा

0
121

ब्यूरो, लखनऊ। स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग द्वारा 2021-22 की आडिट में 47.14 अरब रुपये की वित्तीय अनियमितताएं उजागर की गई है। महज 2811 संस्थाओं की आडिट में इतनी बड़ी अनियमितता का खुलासा हुआ है। स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग ने इन गंभीर अनियमितताओं की जानकारी प्रशासकीय विभागों को दी है।

स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग द्वारा तैयार 2021-22 की वार्षिक आडिट रिपोर्ट में बड़ी संख्या में गंभीर वित्तीय अनियमतिताओं का खुलासा किया गया है। यह रिपोर्ट सोमवार को विधानसभा पटल पर रखी गई। रिपोर्ट में कुल 47,14,08, 37,490 की वित्तीय अनियमितताओं का जिक्र है।
स्थानीय निधि लेखा परीक्षा ने नगर विकास विभाग की संस्थाएं नगर निगम, जल संस्थान, नगर पालिका परिषदें तथा नगर पंचायतें, कृषि विभाग की संस्थाएं मंडी परिषद व मंडी समिति, बेसिक शिक्षा परिषद, समितियों तथा जूनियर हाईस्कूल, कृषि विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के साथ ही इंटर कालेज, संस्कृत विद्यालय, मदरसा की आडिट रिपोर्ट प्रमुखता से शामिल है।

इसके अलावा गोवंश आश्रय, सरयू नहर के दो खंडों, डा. शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय, उ.प्र. पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम और सुदूर संवेदन उपयोग केंद्र की 2021-22 की वार्षिक लेखा रिपोर्ट को शामिल किया है।अनियमितताओं में मंडी परिषद व मंडी समिति पहले नंबर पर, नगर विकास विभाग की संस्थाएं दूसरे नंबर पर तथा बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल तीसरे नंबर पर हैं।

संस्था/विभागवार अनियमितताओं के आंकड़ें

क्रमांक संस्था/विभाग का नाम धनराशि रुपये में
1 मंडी परिषद/समिति/कृषि विपणन विभाग 26,78,37,08,153
2 नगर निगम/जलसंस्थान/नगर विकास विभाग 3,70,94,24,982
3 नगर पालिका परिषदें/नगर विकास विभाग 3,77,29,83,240
4 नगर पंचायतें/नगर विकास विभाग 1,22,51,71,572
5 बेसिक शिक्षा परिषद/समितियां/बेसिक शिक्षा विभाग/जूनियर हाईस्कूल 7,83,14,88,301
6 कृषि विश्वविद्यालय/कृषि शिक्षा विभाग 6,59,78,985
7 विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/उच्च शिक्षा विभाग 2,61,19,10,514
8 इंटर कालेज/माध्यमिक शिक्षा/संस्कृत विद्यालय 9,88,85,168
9 मदरसा/अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 53,80,775
10 गोवंश आश्रय 10,67,93,922
11 विविध 1,30,16,174
विशेष संपरीक्षा (आडिट)
  • सरयू नहर खंड-एक व खंड दो  – 6,52,75,000
  • डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास वि.वि. लखनऊ- (कांस्य प्रतिमा निर्माण में अनियमितता) –  96,42,120
  • उ.प्र. पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम लि. — — -79,52,07,686
  • सुदूर संवेदन उपयोग केंद्र लखनऊ (एक जनवरी- 2006 से कर्मचारियों के पुनरीक्षित वेतनमान में वेतन निर्धारण की विशेष संपरीक्षा) –  4,59,70,898

योग –  47,14,08,37,490

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here