पिछले साल भी दो बार कटा था टोल
संवाददाता, लखनऊ। आइआइएम रोड एल्डिको सिटी में रहने वाले अचल नारायण शुक्ला की कार करीब छह महीने से घर पर ही खड़ी है। कल उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनकी कार का बहराइच के गुलाल पुरवा प्लाजा पर 55 रुपए टोल कटा है। सुबबह मैसेज देखते ही अचल चौंक जाते हैं।

एल्डिको सिटी निवासी अचल नारायण शुक्ल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड से सेवानिवृत्त हैं। उनकी स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 केडब्ल्यू 1632 बीते मार्च महीने से घर में ही खड़ी है। शुक्रवार रात 1:15 बजे उनके पास बहराइच के गुलाल पुरवा टोल प्लाजा पर 55 रुपये टोल कटने का मैसेज आया।
सुबह उठे तो मोबाइल देखने पर जानकारी हुई। पुलिस से संपर्क किया लेकिन मामला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जुड़ा होने की जानकारी दी गई। इस पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। पूरी घटना परिचितों को बताई तो मामला प्रकाश में आया। दैनिक जागरण से बातचीत में अचल ने बताया कि कार घर में है।
सारे कागजात भी उनके ही पास हैं इसके बावजूद टोल कट गया। अचल ने आशंका जताई है कि उनके फास्टटैग का इस्तेमाल किसी आपराधिक घटना में भी हो सकता है। ऐसे में जांच कर ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाए। वह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व फास्टैग जारी करने वाली बैंक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
अचल के मुताबिक 21 मार्च 2024 को भी उनके पेटीएम वालेट से बिना कार मौके पर गए नवाबगंज टोल पर 90 रुपये टैक्स कट गया था। इस पर पेटीएम से बना फास्टैग निरस्त कराकर उन्होंने बैंक आफ बड़ौदा से दूसरा फास्टैग बनवाया। 13 अप्रैल 2024 को फिर नवाबगंज टोल पर गलत तरीके से 90 रुपये का टोल कट गया।काफी शिकायत और दौड़ भाग करने पर उनकी रकम वापस आई।इस बारे में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के परियोजना निदेशक कर्नल शरद चंद्र सिंह का कहना है कि जिस बैंक के खाते से टोल कटा है इस संबंध में उनसे ही जानकारी की जाए। एनएचएआइ इस संबंध में जानकारी नहीं दे सकता है।