गृह विभाग के सचिव मोहित गुप्ता ने कर्मचारियों को लठिया कर जेल भेजने की धमकी से मचा हंगामा
गृह विभाग के सचिव मोहित गुप्ता की अभद्र भाषा से गृह विभाग की महिलाएं,पुरुष कर्मचारियों में आक्रोश
मोहित गुप्ता के लठियाने की धमक से गूंज उठा सचिवालय,मामला पहुंचेगा प्रमुख सचिव,गृह संजय प्रसाद के पास
सचिव को अपने पद, प्रतिष्ठा का ध्यान रखना चाहिये, अमर्यादित भाषा बर्दाश्त नहीं होगा: अध्यक्ष
इसकी शिकायत प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद न्यायप्रिय अधिकारी हैं,मामला उन तक ले जाऊंगा: अर्जुन देव भारती
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। सचिवालय में अब गृह (पुलिस) अनुभाग 1 में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर वे अधिकारी और कर्मचारी काम करते हैं जो सूबे में तैनात पुलिस कर्मचारियों के अधिष्ठान का काम देखते हैं। सोचिये, उस वक्त इन पर क्या बीती होगी जब गृह विभाग के सचिव मोहित गुप्ता ने अपने कक्ष में बुलाकर चेतावनी नहीं धमकी दी होगी कि सुधर जाओ वर्ना तुमलोगों को पहले थाने में ले जाऊंगा,पहले अपने हाथ में लाठी लेकर लठियाऊंगा…। उसके बाद मैं खुद वादी बनकर तुम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजूंगा…। इस दौरान महिला कर्मचारी भी मौजूद थीं। फिर क्या,सचिव द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ सभी अधिकारी व महिला कर्मचारी लामबंद हो गये। लिखित शिकायत प्रमुख सचिव,गृह संजय प्रसाद को देने का मन बना लिया है। इस घटना की शिकायत जब उ.प्र.सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती को हुयी तो उन्होंने कहा कि सचिव को अपने पद,गरिमा का ध्यान रखना चाहिये,उस वक्त महिला कर्मचारी भी मौजूद थीं,अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिये। कहा कि महिलाओं का अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा और इसकी शिकायत न्याय प्रिय अधिकारी प्रमुख सचिव,गृह संजय प्रसाद तक पहुंचाऊंगा।
26 अगस्त को सचिव,गृह मोहित गुप्ता ने गृह (पुलिस) अनुभाग 1 काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कक्ष में बुलाया। उस वक्त वहां पर विशेष सचिव,गृह,राकेश कुमार मालपाणी,कमलेश कुमार,अनु सचिव मौजूद थे। कर्मचारियों ने बताया कि सचिव,गृह मोहित गुप्ता ने असंसदीय एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये कहा कि तुम लोगों को मैं थाने ले जाकर पहले अपने हाथ से लाठियों से पीटूंगा,उसके बाद खुद मैं वादी बनकर तुम सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दूंगा। सचिव,गृह के इस आचरण के बाद सचिवालय में गृह पुलिस अनुभाग 1 में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में आक्रोश है। वे इस बात से आहत हैं कि सचिव,गृह का आचरण अशोभनीय एवं सरकारी सेवकों के मर्यादा के विपरित है। कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव,गृह को लिखे गये पत्र में मांग की है कि सचिव, गृह मोहित गुप्ता के साथ काम करने में असहजता,कठिनाईयां हो रही है। ऐसे माहौल में हमलोग सही तरीके से काम नहीं कर पायेंगे इसलिये सचिव गृह मोहित गुप्ता को अन्न्त्र अनुभाग,विभाग में स्थानांतरित किया जाये। बता दें कि गृह पुलिस अनुभाग 1 में प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख पुलिस कर्मचारियों के अधिष्ठान का कार्य व्यवहरित होता है। साथ ही भारी संख्या में कोर्ट का केस किया जाता है।
देखा जाये तो यह अनुभाग सचिवालय का सर्वाधिक कार्यभार वाला अनुभाग है और सचिवालय के अनुभागों में निर्धारित मानक 5 समीक्षा अधिकारियों के सापेक्ष सिर्फ 3 समीक्षा अधिकारी ही काम कर रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि समीक्षा अधिकारियों की संख्या कम होने की शिकायत वरिष्ठï अधिकारियों को भी बताया जा चुका है लेकिन उनकी भरपाई नहीं की जा रही है। बावजूद हमलोगों को धमकी देकर हतोत्साहित किया जा रहा है।
बहरहाल,बात प्रमुख सचिव,गृह संजय प्रसाद तक पहुंची या नहीं,नहीं मालूम लेकिन उ.प्र.सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती तक पहुंच गयी है। श्री भारती ने कहा कि सचिव,गृह मोहित गुप्ता का आचरण कर्मचारी नियमावली के खिलाफ है। उन्हें पुरुष व महिला अधिकारियों व कर्मचारियों से इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिये था। मामला गंभीर है इसलिये प्रमुख सचिव,गृह संजय प्रसाद तक बात ले जाऊंगा।