ब्यूरो, बलिया। भाजपा विधायक केतकी सिंह द्वारा सपा प्रमुख से टोंटियों का हिसाब मांगने वाले बयान पर विवाद थम नहीं रहा। विधायक के बयान के बाद सपा महिला सभा ने उनके आवास पर प्रदर्शन किया था और विधायक की ओर से उनकी नाबालिग बेटी को डराने का आरोप लगाया गया था। अब सपा अधिवक्ता सभा ने विधायक को मानहानि का नोटिस भेजा है।
भाजपा विधायक ने पिछले दिनों सपा प्रमुख के बिहार दौरे को लेकर एक बयान में कहा था कि वहां जाकर जो वोट मांग लीजिए, पहले येपी की जनता की वो टोंटियां लौटाइए जो आप मुख्यमंत्री आवास खाली करते हुए ले गए थे।
नोटिस में केतकी सिंह से 15 दिन के भीतर सार्वजनिक और लिखित माफी मांगने को कहा गया है। ऐसा न हाेने पर पांच करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है। कृष्ण कन्हैया पाल ने कहा कि विधायक के बयान से सपा और उसके लाखों कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। पूर्व में उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी नोटिस भेजा था।