बॉलीवुड विद्युत जामवाल का पोटेंशियल यूज करने में फेल रहा

0
19

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपनी हालिया तमिल फिल्म ‘दिल मद्रासी’ की बॉक्स ऑफिस सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर में शिवकार्तिकेयन लीड रोल में हैं और विद्युत विलन की भूमिका निभा रहे हैं।इस फिल्म से कई वर्षों के बाद साउथ सिनेमा में उनकी वापसी हुई है। विद्युत हॉलीवुड की ‘स्ट्रीट फाइटर’ के नए लाइव-एक्शन अडैप्शन में भी नजर आएंगे। इस बीच, एक्टर के फैन्स ने बॉलीवुड पर उनकी क्षमता का पूरा इस्तेमाल न करने का आरोप लगाया है और इससे विद्युत भी सहमत नजर आ रहे हैं।

विद्युत ने फैन्स की बॉलीवुड की आलोचना को फिर से शेयर किया है। ‘स्ट्रीट फाइटर’ की घोषणा के बाद, विद्युत के कई फैन्स ने उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘मद्रासी’ से उनकी कुछ झलकियां शेयर कीं। उन्होंने उनके लुक की भी जमकर तारीफ की। इंस्टाग्राम पर एक मीम में विद्युत का ‘मद्रासी’ फिल्म से लुक दिखाया गया था, जिसके साथ कैप्शन लिखा था, ‘बॉलीवुड इस आदमी की क्षमता का उपयोग करने में विफल रहा।’

स्ट्रीट फाइटर में धालसिम का किरदार

इसी तरह, ट्विटर पर एक विदेशी फैन ने विद्युत के लुक की तारीफ करते हुए कहा, ‘लाइव-एक्शन स्ट्रीट फाइटर में धालसिम का किरदार निभाने वाले एक्टर बहुत ही हैंडसम है।’ एक इंडियन फैन ने ट्वीट पर रिएक्शन देकर कहा, ‘काश भारतीय फिल्म जगत को अपने असली क्षमता का पता होता, लेकिन इसके बजाय वे साल-दर-साल मिड सीजन फिल्में बना रहे हैं।’ ‘दिल मद्रासी’ ने पांच दिनों में की शानदार कमाई

विद्युत ने इन दोनों पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया है। एआर मुरुगादॉस निर्देशित ‘मद्रासी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दिल मद्रासी’ ने पांच दिनों में भारत में 44.45 करोड़ रुपये की कमाई की और वर्ल्डवाइड 71 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। इस फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।

हॉलीवुड फिल्म में कमाल दिखाते नजर आएंगे विद्युत

विद्युत जल्द ही अपना कमाल हॉलीवुड फिल्म में दिखाते नजर आएंगे। ‘स्ट्रीट फाइटर रीबूट’ विद्युत की हॉलीवुड डेब्यू है। पॉप्युलर वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी पर बेस्ड इस फिल्म में वो फेमस योगी धालसिम की भूमिका निभाएंगे जिसमें आग उगलने की ताकत होती है। किताओ सकुराई निर्देशित इस फिल्म में हॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार हैं जिनमें एंड्रयू कोजी, नोआ सेंटीनो, जेसन मोमोआ, कैलिना लियांग, रोमन रेंस, ऑरविल पेक, कोडी रोड्स, एंड्रयू शुल्ज़, कर्टिस के ’50 सेंट’ जैक्सन और डेविड डस्टमालचियन जैसे कलाकार शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here