भाजपा के पास है नकली आधार बनाने की मशीन’, अखिलेश ने उठाए ‘SIR’ पर सवाल

0
258

गोरखपुर एनकाउंटर को करार दिया दिखावा

ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भाजपा और निर्वाचन आयोग पर हमला बोला। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कहा कि सुना है, महोबा में एक ही पते पर चार हजार से ज़्यादा वोट दर्ज हैं। यही हाल नोएडा में भी है। इसका सवाल उठाते ही आयोग और भाजपा, दोनों कहने लगेंगे कि इसीलिए तो एसआईआर करा रहे हैं। आयोग, भाजपा का जुगाड़ आयोग बनकर रह गया है। सपा की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करता। भाजपा के पास के बाद नकली आधार बनाने की मशीन है। चुनाव में उसके बूथों के पास लगाकर फर्जी वोट डाले जाते हैं। गोरखपुर में छात्र की हत्या को लेकर भी निशाना साधा। कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में तस्करी हो कैसे रही थी? पुलिस क्या कर रही थी? उन्होंने मामले में हुए एनकाउंटर को भी दिखावा करार दिया।

पार्टी मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में सपा प्रमुख ने कहा कि हम मजबूत बूथ लेवल एजेंट बनाएंगे। वोट बनवाने से लेकर गिनवाने तक निगरानी करेंगे। असोम में भाजपा के प्रचार वीडियो के प्रश्न पर कहा कि भाजपा ने तकनीक का प्रयोग गलत काम के लिए किया है। भाजपा ने इंटरनेट मीडिया पर सबसे ज्यादा फेक आईडी बनवाए हैं और चुनाव में पता नहीं एआई से क्या करें, इसलिए सावधान रहना है।

मुरादाबाद के सपा कार्यालय प्रकरण को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि आज हमारा पार्टी कार्यालय गिरा रहे हैं, सपा के बनाए स्थानों पर आपने जो बनाया है, वहां भी सरकार आने पर उसी बुलडोजर को ढूंढकर चलाया जाएगा। उनकी हैसियत नहीं है कि कानपुर में अखिलेश दुबे की बिल्डिंग पर बुलडोजर चला दें। ऐसा किया तो बड़े-बड़े अफसरों से लेकर सरकार तक की पोल खुल जाएगी। सरकारी संपत्तियों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्लासियो माल मामले की सपा सरकार बनने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

देश के विकास को लेकर कहा कि सरकार सबकी नहीं, केवल उनकी प्रति व्यक्ति आय बता दे, जिनको फ्री राशन मिल रहा है। सपा प्रमुख ने सपा की सरकार बनने टैबलेट, लैपटाप व कन्या विद्या धन योजना शुरू करने और नोएडा सहित अन्य शहरों में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का वादा भी किया। उन्होंने बिना नाम लिए महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य पर भी तंज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here