मंदिरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में होगा ‘मिशन शक्ति’ का प्रचार

0
92

ब्यूरो, लखनऊ। नवरात्र में मंदिरों व शक्तिपीठों में आयोजित होने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘मिशन शक्ति’का प्रचार किया जाएगा। मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों के जरिए बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। इस संदर्भ में जारी शासनादेश के अनुसार कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। कलाकारों की मंडली को प्रति कार्यक्रम पांच हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।

मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिला, तहसील व ब्लाक स्तर पर समितियों का गठन कर अखंड रामायण, दुर्गा सप्तशती पाठ, सुंदरकांड का पाठ व सांस्कृति कार्यक्रमों के लिए भजन, कीर्तन व लोक कलाकारों की मंडलियों का चयन किया जाए।

शासनादेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन जिलों में पिछले नवरात्रों में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रमों के लिए जारी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजा है उन्हें यह राशि जारी नहीं की जाएगी।संस्कृति निदेशालय की सहायक निदेशक रेनू रंग भारती को इस अभियान का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here