शारदानगर प्रथम में गंदगी की ढेर पर रहने को मजबूर हैं मोहल्ले वाले पार्षद हिमांशु अंबेडकर और नगर निगम में शिकायत के बाद भी नहीं उठता कूड़ों का ढेर
संवाददाता
लखनऊ। मस्कुराइये की आप लखनऊ में हैं। उस लखनऊ में जहां सफाई के लिये मेयर को अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अब तस्वीर देखिये और सोचिए,क्या इसी शानदार काम के लिये मेयर को सम्मान दिया गया है ? मैं कुछ नहीं बोलूंगा और ना ही मोहल्ले वाले बोलेंगे क्योंकि तस्वीर खुद-ब-खुद बयां कर रही है कि इस वार्ड का पार्षद और नगर निगम के अधिकारी कितने सक्रिय हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं वार्ड शारदानगर, प्रथम की सफाई व्यवस्था की शानदानगर, प्रथम में गेट नंबर 4 एल्डिको रोड पर कूड़ा का पढ़ाव लोगों के लिये समस्या का कारण बना हुआ है। यहां के पार्षद हिमांशु अंबेडकर हैं जिन्हें सफाई से नहीं अपने हित से मतलब है, जिसकी वजह से मोहल्ले वाले बदबूदार इलाके में रहने को मजबूर हैं।
शानदानगर,प्रथम में गेट नंबर 4 एल्डिको रोड पर कूड़ा का पढ़ाव लोगों के लिये समस्या का कारण बना हुआ है। वहां रहने वाले लोग रोज बदबू के साथ आने वाली बीमारियों के प्रति मजबूर नजर आते है। नगर निमग के कर्मचारी स्वयं वहां कूड़ा पलटते देखे जा सकते हैं। कई बार वहां लगने वाली सब्जी मंडी के दुकानदार भी वहीं कूड़ा फेंक देते है।
नागरिकों ने बताया कि इसकी अनगिनत शिकायत सभासद और नगर निगम के अधिकारियों से की गयी लेकिन कूड़े का ढेर नहीं हटता जिसकी वजह से हमलोगों का परिवार आये दिन संक्रामक रोग से ग्रसित होता रहता है। दूसरे इलाकों की गंदगी भी कर्मचारी यहीं पर लाकर फेंक जाते हैं। आखिर हमलोग क्या करें? लगता है अब हमलोगों को मेयर का ही घेराव करना पड़ेगा तभी सफाई व्यवस्था चौकस होगी।