आरएसएस स्थापना दिवस: पथ संचलन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की कदम ताल
ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस एवं शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित विजय दशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुये।
नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे
त्वया हिन्दुभूमे सुखवं वर्धितोऽहम्
महामङ्गले पुण्यभूमे
त्वदर्थे पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते॥
लखनऊ दक्षिण भाग आनंद नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों के साथ आरएसएस के ड्रेस कोड में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कदम ताल के साथ पथ संचलन किया। ज्ञात हो कि मातृभूमि की सेवा हेतु समर्पित राष्ट्र की सेवा और अनुशासन के मूल मंत्र से करोड़ों भारतीयों को प्रेरित करने वाले विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन आरएसएस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को आज 100 वर्ष पूरे हो गये हैं।
इस 100 साल में संघ द्वारा स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिये समर्पण की भावना से लाखों स्वयंसेवकों को त्याग और समर्पण की राह दिखाने का कार्य हुआ है। राष्ट्रभक्ति का यह कार्य आगे भी पीढिय़ों को प्रेरित करता रहेगा।