मंत्री जी, गर्वान्वित होइये…आपके विभाग में एक साहेब हैं जो बर्तन ही बेच खाये…

0
52

डीजी साहेब, क्या मुख्यालय के ‘बर्तन गायब’ करने वाले अफसर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे?

         संजय श्रीवास्तव लखनऊ।द संडे व्यूज़‘ के खुलासे की धमक का असर कुछ इस कदर रहता है कि कारनामा करने वाले अफसरों के साथ-साथ सभी चकरघिन्नी की तरह नाचते नजर आते हैं। सभी जानते हैं कि यूपी का होमगार्ड विभाग अपने आप में अजूबा विभाग है। तभी तो सीएम ने इस विभाग से होमगार्डों की बंपर भर्ती छिन पुलिस विभाग को सौंप दिया। मतलब, भर्ती पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ हो…। यही होमगार्ड विभाग करता तो पार तो दिखता ही नहीं, अफसर ‘नटुआ’ से लेकर दौड़ में ‘हंफनी’ भरने वालों की भर्ती कर देते। बदले में भारी-भरकम … ले लेते,बुझ रहे हैं ना कि हम का कह रहे हैं…। भला हो भर्ती का जो पुलिस विभाग के पास चला गया वर्ना आधे से अधिक अफसर सस्पेंड़ हो जाते,ये हम नहीं मुख्यालय पर बईठे बड़का अफसर लोग कह रहे हैं।
सीधी बात करें तो मुख्यमंत्री को भी इस विभाग के मंत्री और अफसरों पर भरोसा नहीं है। मंत्री उहे हैं धर्मवीर प्रजापति जी,जिनके पास कारागार रहा, अऊर मुख्यमंत्री जी छिन लिये। काहें छिनै,बुझ रहे हैं ना…। खैर, हम तो मुदद तो भटक गये भईया, बात तो रही थी बर्तन चोरी की। द संडे व्यूज़ शीघ्र खुलासा करने जा रहा है लेकिन पहला सवाल तो डीजी साहेब से है कि सबसे पहले आप ही को बतायेंगे कि कहां से कौन-कौन बर्तन चोरी हुआ अऊर कवन किया है…। अब आप ही बताईये बर्तन चोर अफसर के खिलाफ कार्रवाई करिहौ…? मंत्री जी,तो सीटीआई पर छापेमारी के बाद फुल भौकाल में हैं। का मंत्री जी ऊ अफसर के चपीहें ? मान लेओ उ अफसर उनके जाने वाला होई तो ? देखत रहियो द संडे व्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here