नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. आदित्य धर ने फिल्म का डायरेक्शन किया है. रिलीज के साथ ही यह मूवी सिनेमाघरों में छा गई है. धुरंधर फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे मास एंटरटेनर फिल्म बताया है. खास बात है कि फिल्म में रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी है.

जिन दर्शकों ने पहले दिन रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर देखी है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है. एक एक्स यूजर ने फिल्म की कहानी की तारीफ की और इसे रोमांचक भी बताया. उसने लिखा, ‘धुरंधर एक रोमांचक कहानी वाली दिलचस्प एक्शन-ड्रामा फिल्म है. विजुअल्स और बैकग्राउंड स्कोर बहुत अच्छे हैं. म्यूजिक भी कमाल का है.’
मस्ट वॉच फिल्म है धुरंधर
दूसरे यूजर ने धुरंधर को मस्ट वॉच बताया. उसने लिखा, ‘धुरंधर फिल्म को दर्शकों से असाधारण प्रतिक्रिया मिली है.हर कोई रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस की सराहना कर रहा है और यह मस्ट वॉच फिल्म है.’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘आदित्य धर ने इंटेंस सीन्स के साथ कमाल कर दिया है. अक्षय खन्ना बिल्कुल हटकर हैं, आर माधवन ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. यकीन मानिए पहले हाफ में मुश्किल से ही एक्शन सीक्वेंस हैं, फिर भी आदित्य धर ने सिर्फ बातचीत के जरिए स्क्रिप्ट को ग्रिपिंग बना दिया है.’
धुरंधर फिल्म को बताया जबरदस्त
एक और यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म बहुत धांसू है एकदम जबरदस्त’. इसी तरह किसी ने फिल्म को पूरी तरह से पैसा वसूल बता दिया है तो किसी ने अक्षय खन्ना के निगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड की मांग कर दी है. ‘धुरंधर’ के बीजीएम से लेकर कहानी और लीड स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए लोग थक नहीं रहे हैं.
250 करोड़ की लागत में बनी है ‘धुरंधर’
गौरतलब है कि रणवीर सिंह के अलावा धुरंधर फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, सारा अर्जुन और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. माना जा रहा है कि रणवीर सिंह की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई के साथ खाता खुलेगा. अनुमान है कि ‘धुरंधर’ पहले दिन 15 से 20 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है. यह फिल्म के 250 करोड़ रुपये के बड़े बजट बनकर तैयार हुई है.











