इंटरनेशनल स्टेंडर्डस् पर खरी उतरेंगी आइवी फ्लूड्स की बोतलें, भारत में लांच 

0
24
राज्य संवाददाता,लखनऊ
Iv fluids bottle news: अस्पताल में भर्ती मरीजों के शरीर में तरल पहुंचाने के लिए आइवी फ्लूड्स की बोतलों का जमकर इस्तेमाल होता है. इलाज में इस्तेमाल होने वाली इस बेसिक सी चीज की क्वालिटी को लेकर छोटे-बड़े अस्पतालों में तमाम विकल्प मौजूद रहते हैं. लेकिन कभी-कभार आइवी फ्लूड्स की बोतलों की क्वालिटी को लेकर मरीजों या तीमारदारों में संशय की स्थिति बन जाती है. इस संशय को दूर करने के लिए जेडक्स पैरेंट्रल प्राइवेट लिमिटेड ने नए आईवी फ्लूड उत्पादों को लांच किया है. कंपनी के दावा है कि ये उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं, जिससे चिकित्सक हों या मरीज बेफ्रिक होकर इनका इस्तेमाल कर या करवा सकते हैं.
लाॅचिंग के दौरान देश-विदेश के एक्सपर्टस् रहे मौजूद 
बाराबंकी जनपद के छतेना गढ़ी क्षेत्र में स्थित जेडक्स पैरेंट्रल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नए उत्पाद ट्रूपोर्ट (Trueport) और सिंगल पोर्ट आइवी फ्लूड बोतल की लाॅचिंग का ये कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के एक होटल में किया गया. इस अवसर पर कंपनी के निदेशक  जितेंद्र पाल सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह एवं पूर्णिमा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं. कार्यक्रम के दौरान कंपनी के  सीए धर्मेंद्र कुमार सिंह ने नए उत्पादों के बारे में जानकारी दी. बताया कि ये प्रोडक्ट्स पूरी तरह सेफ और हाइजीनिक हैं. इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों एवं कई देशों से आए प्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने भाग लिया. जिन्हें प्रोडक्ट की प्रेजेंटेशन दी गई और उन्होंने इसकी क्वालिटी से सहमति जताई.
कार्यक्रम में कंपनी की 33 सदस्यीय मार्केटिंग टीम भी कार्यक्रम में उपस्थित रही, जिसका नेतृत्व अनिल कुमार मिश्रा द्वारा किया गया. गौरतलब है कि जेडक्स पैरेंट्रल प्राइवेट लिमिटेड भारत में सबसे अधिक आईवी फ्लूड बोतलों का निर्माण करने वाली पहली कंपनी बन गई है. कंपनी प्रबंधन ने बताया कि नए उत्पाद उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हैं और मरीजों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किए गए हैं. जिसके स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरगामी और सुरक्षित परिणाम प्राप्त होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here