नए अध्‍यक्ष पंकज चौधरी की मां ने कहा- मेरा बेटा मुझसे पूछे बिना कोई काम नहीं करता था

0
73
ब्यूरो,लखनऊ: केन्द्रीय राज्यमंत्री और महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के अगले अध्‍यक्ष होंगे, यह लगभग तय हो चुका है। उन्‍होंने आज उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। उनके नामांकन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया। केवल उन्‍हीं की ओर से नामांकन किया गया, इससे यह स्‍पष्‍ट हो गया है कि व‍ह निर्विरोध यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष चुन लिए जाएंगे।

इसके बाद महाराजगंज में उनके आवास पर समारोह और जश्न की तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं। इस मौके पर जब उनकी मां उज्वल चौधरी से मीडिया ने बातचीत की तो उन्‍होंने कहा, हमें गर्व है साथ ही बहुत खुशी हो रही है कि बेटा इतनी बड़ी पोस्ट पर पहुंच गया। भगवान उसे और आगे बढ़ाए।’ उन्‍होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा पद मिल जाएगा। आज घर में सभी लोग इकठ्ठे हुए हैं। घर में खुशी का माहौल है। उनकी मां ने कहा, हमारा बेटा हमसे बिना पूछे कोई काम नहीं करता। हमें पूरी उम्मीद है कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना काम संभालेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here