रात 12:30 हॉस्टल से भागे 9th क्लास के लड़के…

0
13

Smoking boy: रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से कक्षा 9वीं के दो छात्र धीरज गुर्जर और अंकित गुर्जर के लापता होने के मामले में नया खुलासा हुआ है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, दोनों छात्र सिगरेट पीते हुए पकड़े जाने पर होने वाली कार्रवाई के डर से 12-13 दिसंबर की दरमियानी रात को हॉस्टल से भाग गए थे। पुलिस ने अब इन छात्रों को पकड़ने के लिए एक विस्तृत रूट मैप तैयार किया है।

रात को दीवार फंलागकर हुए गायब

जानकारी के अनुसार, बैरसिया क्षेत्र के रहने वाले ये दोनों छात्र स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। रात करीब 12:30 बजे के आसपास वे हॉस्टल से दीवार फंलागकर गायब हो गए। हॉस्टल स्टाफ को उनके बिस्तर पर न मिलने पर उनकी गुमशुदगी का पता चला। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि लापता होने से ठीक पहले दोनों छात्रों को सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया था। इस अनुशासनहीनता के लिए उन पर कड़ी कार्रवाई हो सकती थी, इसी डर से उन्होंने भागने का फैसला किया।

पहले भी आई हैं ऐसी शिकायतें

स्कूल प्रबंधन ने यह भी कहा कि ऐसे भागने की शिकायतें पहले भी आई हैं और वे बच्चों को पकड़ चुके हैं। इन दोनों छात्रों को भी जल्द खोज निकाला जाएगा। परिजनों का कहना है कि हॉस्टल परिसर में कड़ी सुरक्षा के दावों के बावजूद छात्र आधी रात को कैसे गायब हो गए। उनका मानना है कि कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा में ढील दी है। इस बीच पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण फुटेज भी मिले हैं, जिनसे उनके भागने के रास्ते की पुष्टि हुई है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही बच्चों तक पहुंच जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here