भारत शानदार है, मोदी एक महान दोस्त हैं’: डोनाल्ड ट्रंप का एक संदेश

0
10

Donald Trump- India is wonderful, Modi is a great friend: भारत में अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक का घर है। यह एक अद्भुत देश है और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका का अहम रणनीतिक साझेदार है। प्रधानमंत्री मोदी के रूप में हमारे पास एक महान मित्र है। यह संदेश एक्स पर पोस्ट किया गया था।

यह पोस्ट ऐसे समय आई है, जब कुछ दिन पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। बातचीत में व्यापार, अहम तकनीकों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया था। दोनों देश व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर भी बातचीत कर रहे हैं, हालांकि भारतीय उत्पादों पर अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ा है।

भारत-इथियोपिया संबंध रणनीतिक साझेदारी में बदले

इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और इथियोपिया के रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने की घोषणा की। अदीस अबाबा में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबीय अहमद अली के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम दोनों देशों के संबंधों में नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई गहराई लाएगा तथा सहयोग की पूरी क्षमता को साकार करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘दोनों देश शांति और मानव कल्याण के लिए प्रतिबद्ध लोकतांत्रिक शक्तियां हैं और ग्लोबल साउथ के सहयात्री हैं।’ इस दौरान पीएम मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से भी सम्मानित किया गया। रणनीतिक साझेदारी के अलावा दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के प्रशिक्षण में सहयोग से जुड़ा कार्यान्वयन समझौता और जी-20 कॉमन फ्रेमवर्क के तहत इथियोपिया के कर्ज पुनर्गठन से संबंधित एक समझौता ज्ञापन (M o U) शामिल है।

इथियोपिया से मजबूत हो रहे रिश्ते

पीएम मोदी जॉर्डन से इथियोपिया पहुंचे थे, जहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री अबीय अहमद अली ने उनका स्वागत किया और स्वयं गाड़ी चलाकर उन्हें स्थानीय विज्ञान संग्रहालय तक ले गए। भारत सरकार ने इस विशेष स्वागत को दोनों देशों के मजबूत जन-जन संबंधों और ग्लोबल साउथ साझेदारी की अहमियत का प्रतीक बताया।बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था, नवाचार, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण और बहुपक्षीय सहयोग जैसे अहम क्षेत्रों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत में इथियोपियाई छात्रों के लिए छात्रवृत्तियों की संख्या दोगुनी की जाएगी। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर संवेदना और आतंकवाद के खिलाफ समर्थन के लिए इथियोपिया का आभार भी जताया।

जॉर्डन यात्रा को बताया बेहद सफल

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो दिवसीय जॉर्डन यात्रा को “बेहद सफल” बताया। उन्होंने कहा कि किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ उनकी बातचीत से दोनों देशों के बीच साझेदारी को कई अहम क्षेत्रों में मजबूती मिली है। जॉर्डन यात्रा के दौरान भारत और जॉर्डन के बीच नवीकरणीय ऊर्जा, जल संसाधन प्रबंधन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, डिजिटल समाधान और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों पेट्रा और एलोरा के बीच ‘ट्विनिंग’ को लेकर पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ चर्चा से नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल परिवर्तन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और विरासत संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भारत-जॉर्डन संबंध और मजबूत हुए हैं। उन्होंने जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय का भी धन्यवाद किया, जो उनके प्रस्थान के समय हवाई अड्डे तक विदा करने पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here