गुस्से में डीजी, होमगार्ड एम.के.बशाल: हर दिन जवानों की टोलीवार फोटो,मेस में तैयार भोजन का फोटो भेजें

0
166

खबर का असर: मैराथन धावक एम.के.बशाल की चेतावनी, ट्रेनिंग सेंटर पर जवानों को भरपेट खाना मिले वर्ना…

डीजी के निर्देश पर सीटीआई इंचार्ज अजय पाण्डेय ने ट्रेनिंग सेंटरों पर तैनात मंडलीय कमांडेंट को जारी किया पत्र

निर्देश

1-प्रतिदिन प्रशिक्षण पर आये जवानों की टोलीवार फोटो भेजे

2-परेड स्टेटमेंट की फोटो भेजे

3-प्रशिक्षु मेस में तैयार भोजन की फोटो भेजे

4-जीडी की स्पष्टï फोटो भेजेे

5-किसी भी प्रशिक्षु को अवकाश स्वीकृति के बिना ना छोड़ें

6-यदि प्रशिक्षु कम समय के लिये स्थानीय बाजार,अन्यत्र जाये तो जीडी में रवानगी,आमद दर्ज करायें

यदि लापरवाही बरती गयी तो कार्रवाई के लिये तैयार रहें:डी.जी. एम.के.बशाल

  संजय श्रीवास्तव

DG, ewHome Guard M.K. Bashal news: मुम्बई मैराथन धावक,डीजी,होमगार्ड एम.के.बशाल एक्शन मोड में हैं। स्पोर्टस मैन को पता होता है कि किसी भी जवान को दोनों समय कितना खुराक मिले तो वो अपने देश,अपने विभाग का नाम रौशन करेगा। बरेली कांड के बाद डीजी गुस्से में हैं…। उन्होंने इस बात का भान भी नहीं रहा कि प्रशिक्षण पर आने वाले जवानों के भोजन में भी अधिकारी कटौती करते हैं। उन्होंने और सीटीआई,इंचार्ज अजय पाण्डेय को निर्देश दिया कि तत्काल प्रभाव से प्रदेश के सभी ट्रेनिंग सेंटरों पर तैनात अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि नई व्यवस्था के तहत अब हर दिन प्रशिक्षण पर आये जवानों की टोलीवार फोटो,परेड स्टेटमेंट की फोटो,प्रशिक्षु मेस में तैयार भोजन की फोटो एवं जीडी की स्पष्टï फोटो अनिवार्य रुप से व्हाटसअप गु्रप पर भेजें। इतना ही नहीं,प्रशिक्षु को अवकाश स्वीकृत के बिना परिसर छोडऩे की अनुमति ना दें। यदि कोई प्रशिक्षु कम समय के लिये भी बाजार या अन्य स्थान को जाता है तो उसकी जीडी में रवानगी और आमद दर्ज की जाये। उक्त निर्देशों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई झेलने के लिये तैयार रहें।

नियमों के पक्के और अनुशासन का मानने वाले डीजी एम .के. बशाल ने बरेली कांड के बाद सीटीआई इंचार्ज ए. के. पाण्डेय को कसा’ है‘द संडे व्यूज़’ को पता चला है कि हमेशा फिट और सक्रिय रहने वाले डीजी, होमगार्ड ने विभाग को सुधारने का बीड़ा उठा लिया है। बरेली, डीटीसी की तथाकथित घटना को ध्यान में रखते हुये उन्होंने अपने अधिकारियों को सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। इसी का असर रहा कि सीटीआई इंचार्ज ए.के.पाण्डेय ने सभी डीटीसी के मंडलीय कमांडेंट को ब कर्रा आदेश जारी कर दिया है। पत्र में लिखा है कि डीजी,होमगार्ड के निर्देशानुसार आप लोग हर दिन परेड की फ़ोटो, भोजन बनाने के बाद की, जीडी की कॉपी भेजेंगे और बिना अवमुक्त किये किसी भी गार्ड को नहीं छोड़ेंगे।

इस बारे में मंडलीय कमांडेंट ग्रेड 2 ए. के. पाण्डेय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर गहन नजर रखी जा रही है, ताकि लोग किसी जवान को अपने लाभ के लिये न छोड़ सके और न ही भोजन में कोई कटौती कर सके। अधिकारियों को भी टाइट किया जा रहा है कि वे अपने तैनाती स्थल पर रहें और लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता पर अंकुश लगाये। उन्होंने यह भी कहा कि डीजी के निर्देशानुसार अब किसी भी प्रशिक्षण केन्द्र पर औचक निरीक्षण किया जायेगा । इस दौरान यदि किसी तरह की शिकायत या जवानों के उत्पीडऩ की शिकायत मिलेगी वो डीजी श्री बशाल के सख्त तेवर से नहीं बच पायेगा। अब देखिए आगे क्या होता है। द संडे व्यूज़ इस पर अपनी पैनी नजर बनाये रखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here