किसे देख बृजभूषण सिंह बोले यार मैं पागल हो जाऊंगा…

0
21

रेस में जीत चुका है 17 लाख का इनाम

Brijbhushan sharan singh news: कैसरगंज के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में पंजाब के एक किसान ने उनको एक ऐसा घोड़ा भेंट किया जिसकी मार्केट में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। कीमत सुनकर खुद बृजभूषण शरण सिंह अवाक रह गए और कुछ सेकेंड तक उनकी आवाज नहीं निकली। इसके बाद वे बोले- यार मैं पागल हो जाऊंगा। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। बीजेपी नेता ने यह वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं- ‘नए साल और मेरे जन्‍मदिन (8 जनवरी) के अवसर पर पंजाब से गुरप्रीत सिंह और दीपक मेरे लिए घोड़ा लेकर आए हैं। यह अभी मात्र दो साल का है। इसका पासपोर्ट बना हुआ है। यह बाहर विदेश में रेस में भाग लेने जाता है।’ पूर्व सांसद ने घोड़े का स्‍वागत करते हुए अपने समर्थकों से इसे खाना खिलाने के लिए कहा।  बृजभूषण सिंह के बेटे करण सिंह के दोस्‍त तेजवीर बराड़ ने यह घोड़ा भिजवाया है।

बृजभूषण सिंह के पैतृक गांव में अस्‍तबल और गोशाला है। यहां बादल और बुलेट नामक दो घोड़े पहले से हैं। वह लग्‍जरी कारों और हेलिकॉप्‍टर के भी शौकीन हैं। पंजाब से आया यह घोड़ा एक रेस में 17 लाख रुपये इनाम भी जीत चुका है। वह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की रेस प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा लेता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here