Allu arjun news: 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी। इसमें एक महिला की जान चली गई थी और उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब इस पर खूब विवाद हुआ था और जांच बिठा दी गई थी। अब इस मामले में हैदराबाद पुलिस जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने 100 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें अल्लू अर्जुन समेत 24 लोगों को आरोपी बनाया है। आरोपियों में अल्लू अर्जुन के स्टाफ और बाउंसर के साथ-साथ मैनेजर और संध्या थिएटर का मैनेजर भी शामिल है।

यह चार्जशीट चिक्कडपल्ली पुलिस ने दायर की है, जिसमें अल्लू अर्जुन को ए-11 बताया गया है। यानी वह आरोपी नंबर 11 हैं। साथ ही उनके 3 मैनेजर, 8 बाउंसर और प्राइवेट सिक्योरिटी स्टाफ का भी नाम शामिल है। पुलिस ने थिएटर मैनेजमेंट को मुख्य आरोपी ठहराया है। चार्जशीट में भारतीय न्याय संहिता (B N S) की धारा 105, 118(1) और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं। थिएटर के मालिक के खिलाफ धारा 304-A (लापरवाही से मौत) का आरोप लगाया गया है।











