Kashi vishwnath bews news: काशी विश्वनाथ धाम के आकर्षण और बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन की ललक से नए साल से पहले ही काशी में आस्थावानों की भीड़ चरम पर पहुंच गई है। शनिवार दोपहर तक दो लाख लोगों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। शाम होते-होते यह आंकड़ा तीन लाख पहुंच गया। भीड़ के चलते महाशिवरात्रि जैसा नजारा दिखाई दिया। ठंड के बावजूद उत्साहित भक्त नंगे पैर लाइन में लगकर दर्शन करते रहे। मंदिर के आसपास की गलियों तक में पैर रखना मुश्किल रहा।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विशिष्ट तीर्थ क्षेत्र के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए विश्वनाथ धाम में महाकुंभ और सावन सरीखी बैरेकेडिंग करवाई गई है। धाम में प्रवेश करने वाले बैरेकेडिंग से होकर ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन मिल रहा है।
दर्शनार्थियों की भीड़
और गंगा में नौकाओं के संचालन पर भी नजर रखी जा रही है। विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्गों पर वाहनों का संचालन रोक दिया गया है। गोदौलिया से दशाश्वमेध जाने वाले मार्ग पर
होटल-लॉज में जगह नहीं
सभी छोटे-बड़े होटलों, लॉज, गेस्ट हाउस से लेकर मठ और आश्रमों तक में नए साल के पहले पखवारे तक की बुकिंग फुल है। सबसे ज्यादा पर्यटक दक्षिण भारत से आ रहे है। हनुमान घाट से मानसरोवर घाट के बीच स्थित दक्षिण भारतीयों के सभी मठो व आश्रमों में कमरों की बुकिंग दस जनवरी तक फुल है। गंगा घाटों का नजारा लेने को क्रूज के टिकट भी जनवरी के पहले सप्ताह में फुल है तो शाम के समय गंगा आरती देखने के लिए ज्यादातार नौकाओं की बुकिंग भी हो चुकी है।












