जब कोई चला जाता है या मौत हो जाती…

0
156

ब्यूरो, लखनऊ।  अनुपम खेर अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 405 करोड़ रुपये है। काम करते हुए उन्हें चार दशक से भी ज्यादा हो चुके हैं, इसके बावजूद वह अभी भी किराए के घर में रहते हैं। अनुपम खेर ने हाल ही यह खुलासा किया और इसकी वजह भी बताई है।

अनुपम खेर ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनके जाने के बाद उनका परिवार शांति और सद्भाव से रहे, और विरासत में मिली संपत्ति को लेकर जो झगड़े होते हैं, उनसे दूर रहे। 70 वर्षीय एक्टर ने यह बात ‘द पावरफुल ह्यूमंस’ पॉडकास्ट में कही।

कई घर खरीदने का पैसा होते हुए भी किराए के घर में रहने के फैसले के बारे में अनुपम खेर ने कहा, ‘एक बार जब कोई इंसान चला जाता है, या उसकी मौत हो जाती है, तो उसके द्वारा छोड़ी गई संपत्ति को लेकर कुछ विवाद होने की संभावना होती है। पैसे के बंटवारे में कम विवाद होता है।’

किसी को उसके बेटे ने घर से निकाल दिया तो किसी को…

अनुपम खेर ने आगे कहा, ‘मैंने बुजुर्ग लोगों को देखा और उनसे बात की है, और उनकी कहानियां बहुत ही दर्दनाक हैं। किसी को उसके बेटे ने घर से निकाल दिया है। किसी को उसकी संपत्ति पर दस्तखत करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मेरे घर में इस तरह की चीजें और बातें नहीं होतीं।’

वैसे, अनुपम खेर ही नहीं, कई और एक्टर्स हैं, जो कई साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, पर आज भी किराए के घर में ही रहते हैं। इनमें विद्या बालन, कृति सेनन, कटरीना कैफ और विक्की कौशल का नाम भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here