सहकारिता मंत्री जे.पी.एस.राठौर ने कहा : डाटा बेस सेंटर से गांव की समितियां सशक्त होंगी

0
106

प्रधानमंत्री,केन्द्रीय सहकारिता मंत्री के प्रयास से 23 वर्ष बाद लागू हुयी सहकारिता नीति: जे.पी.एस.राठौर

ब्यूरो, लखनऊ। सहकारिता मंत्री जे. पी. एस. राठौर ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसके माध्यम से बेरोजगारी को दूर कर आजीविका के साधन उपलब्ध कराये जा सकते हैं। प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 23 वर्षों बाद नई सहकारिता नीति लागू की गयी है,जो इस क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।

श्री राठौर सहकारिता भवन में आयोजित उ. प्र. कोआपरेटिव डाटाबेस सेंटर के ओरिएंटल प्रोग्राम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यूपीसीडीसी के कर्मचारियों से संवाद कर सहकारिता के प्रति उनकी समझ और प्रतिबद्धता को परखा। कहा कि डेटाबेस सेंटर सहकारिता आंदोलन को तकनीकी रुप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके माध्यम से ग्राम स्तर की समितियां मजबूत होंगी और आमजन को पारदर्शी और तेज सेवाएं मिलेंगी।

श्री राठौर ने कहा कि यह डेटाबेस सेंटर समितियों को स्मार्ट रिपोर्टिंग टूल्स से जोडऩे,उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने और डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से युवाओं को सहकारिता से जोडऩे में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही,यह चुनाव संबंधि जानकारी एवं विभाग से जुड़ी समस्याओं के समाधान में भी मदद करेगा। इस अवस पर मंत्री ने डेटा बेस सेंटर में काम कर रहे डाटाइन्ठ्री आपरेटरों को वेलकम किट बांटा।

इसी क्रम में आयुक्त एवं निबंधक योगेश कुमार ने डेटाबेस सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में बताया और संबंधित अधिकारियों को डाटा एनालिसिस एवं डाटा फिडिंग के निर्देश दिये। अपर आयुक्त एवं निबंधक,बैंकिंग अनिल कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकार से समृद्धि,प्रबंधक पीसीयू श्रीकांत गोस्वामी,उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक आर.के.कुलश्रेष्ठï सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here